ENG | HINDI

शुभ समाचार के संकेत होती है यह सब घटनाएं – इसलिए कभी अनदेखा ना करें इनको!

शुभ समाचार के संकेत

किसी भी शुभ कार्य के लिए शुभ लग्न, मुहूर्त और समय- तिथि देखी जाती है.

लेकिन कई बार कुछ ऐसे संकेत भी आँखों के सामने आते है, जो कार्य के शुभ होने का  या शुभ समाचार के संकेत होते है. हिन्दू मान्यता के अनुसार बहुत सारी  ऐसी घटनाएं होती है, जिनका घटित होना शुभ समाचार के संकेत माना जाता है. 

आइये जानते हैं कौन कौन से  है शुभ समाचार के संकेत! 

पानी से भरा मटका या बर्तन

घर से बहार जाते वक़्त रास्ते में पानी से भरा घड़ा या पानी से भरा बर्तन या पानी से छलकता पात्र का दिखाई देना किसी अच्छे शुभ संकेत की तरफ इशारा करते है.

शुभ समाचार के संकेत

1 2 3 4 5 6 7