3) बेल्ट
हम सोचते भी नहीं हैं इसके बारे में लेकिन एयरपोर्ट पर मेटल डिटेक्टर एकदम से बेल्ट पर लगे मेटल के बक्कल की वजह से आवाज़ कर देगा! फिर हो जाइए एक तरफ़ और अफ़सरों को बताते रहिये कि ये आवाज़ क्यों हुई और कैसे आपके पास कोई भी ऐसी-वैसी ख़तरनाक वस्तु नहीं है! सीधे शब्दों में वक़्त की बर्बादी, आपकी भी और अफ़सरों की भी!