प्लेन में यात्रा करने से पहले बहुत ही कड़े एयरपोर्ट सिक्योरिटी चेक्स से गुज़रना पड़ता है! उस पर अगर आपने कुछ ऐसे कपड़े-जूते पहने हों जो आपको मुसीबत में डाल दें तो हवाई यात्रा का मज़ा ही किरकिरा हो जाता है!
इसलिए ज़रा ध्यान से, कम से कम इस तरह के कपड़े-जूते-एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल एयरपोर्ट पर ना करें:
1) कॉम्प्लीकेटेड जूते
अपनी तरफ़ से तो आपने बड़े ही स्टाइलिश ऊंची हील वाले, ढेर सारे फ़ीतों वाले जूते पहने हैं पर जैसे ही आप सिक्योरिटी चेक के लिए पहुँचेंगे, आपको वो जूते उतारने पड़ेंगे! फिर होगी मुसीबत जब आपको पहले तो उन्हें उतारने में वक़्त लगेगा और फिर पहनने में! और अगर आप को फ़्लाईट के लिए पहले से ही देरी हो चुकी है तो भारी मुसीबत हो जायेगी! इसलिए सादे और आसानी से पहनने-उतरने वाले जूते ही पहनिए!