Categories: विशेष

गुरु का सिंह राशी में भ्रमण आपको फायदा देगा या नुकसान?

14  जुलाई को गुरु का भ्रमण सिंह राशि में हो चुका हैं. गुरु इस राशी में करीब एक साल तक रहेगा.

ये घटना ज्योतिषिय जीवन में महत्वपूर्ण मानी जाती है.

आईए देखते है गुरु का सिंह राशी में भ्रमण विभिन्न राशियों पर क्या असर डालेगा.

मेष राशि

अगर मेष राशि के जातक लंबे वक्त से किसी समस्या से जूझ रहे है तो ये वक्त उनके लिए राहत भरा हो सकता हैं.मेष राशि के 5 घर में गुरु का भ्रमण हो रहा है ऐसे में कई फायदे हो सकते है.

1.  अगर नौकरी पेशा है तो उच्च अधिकारियों से लाभ होने की संभावना है.प्रतिष्टित व्यक्तियों से संपर्क बढ़ेगा और उनसे फायदा मिलने की संभावना है. शिक्षा की फ़ील्ड में फायदा होने की संभावना है. प्रॉपर्टी खरीदने के लिए ये बेहतरीन समय हो सकता हैं.

2.  सेलरी में बढ़ोत्तरी हो सकती है जॉब में प्रमोशन मिल सकता है. नौकरी में प्रमोशन हो सकता है.

3.  प्रेम संबंधो और विवाह के लिए समय अनुकूल है परिवार में नए सदस्यों के बढ़ने की संभावना है.

4.  जो लोग शादी करना चाहते है उनके लिए ये सबसे बेहतर वक्त माना जा सकता है.

वृषभ राशि-

यहां पर गुरु 4 घर में भ्रमण कर रहा है.

1.  रुपए पैसे के मामले में लाभ की संभावना है.

2.  स्टूडेंट्स को पढ़ाई के मामले में लाभ होने की संभावना रहेगी साथ ही प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी सफलता मिलने की संभावना होगी.

3.  नया घर और नई प्रापर्टी खरीदने की संभावना बढ़ सकती है,साज सज्जा पर खर्च बढ़ सकता है.

4.  विदेश यात्रा की भी संभावना है

5.  वृषभ राशि के जातको लिए नए विवाह प्रस्ताव मिलने की भी संभावना है. खासकर जुलाई के बाद.

मिथुन राशि

इसमें गुरु का भ्रमण तीसरे घर में हो रहा है.

1.  खर्चे में बढ़ोत्तरी और सकती है पढ़ाई में सफलता के लिए अत्याधिक मेहनत की जरुरत पड़ सकती है

2.  यात्रा की वजह से खर्चे में बढ़ोत्तरी हो सकते है.

3.  प्रेम और विवाह संबंधो में भी कठिन वक्त देखने को मिल सकता है. हालांकी 15 सेंप्टेबर के बाद स्थिती बदल सकती हैं.

4.  काम के बोझ से मानसिक तनाव बढ़ सकता है

कर्क राशि

1.  ये कर्क राशी के जातकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. चाहे प्रापर्टी हो या शिक्षा या विवाह हर क्षेत्र में इस राशी के जातकों को लाभ मिलने की संभावना होती हैं.

2.  लंबे वक्त से शादी का इंतज़ार कर रहे जातकों के लिए ये समय खुशहाली देने वाला हो सकता है

3.  जातकों की सेलरी में भी अचानक बढ़ेत्तरी होने की संभावना हैं

सिंह राशी

यहां गुरु पहले घर में भ्रमण कर रहा है

1.  आप जिस भी क्षेत्र में काम कर रहे हो उसमें आपको काफी तरक्की मिल सकती है.

2.  कार्यस्थल में परिवर्तन होने की संभावना हैं.

3.  आप नई प्रापर्टी खरीद सकते हैं.

4.  अगर शादी का मन बना रहे है तो आपकी  अंतर्दशा अगर अनुकूल होगी तो बेहतर परिणाम मिल सकते है.

5.  अगर कुंडली में ग्रहों की दशा अनुकूल नहीं रही तो परिवार में विवाद होने, थकाऊ यात्रा होने की संभावना रहती हैं.

कन्या राशि

यहां गुरु 12 घर में भ्रमण कर  रहा है.

1.  अपनी खुद की और दूसरों की शादी पर खर्चा होने की संभावना है.

2.  अत्याधिक यात्रा होने की संभावना रहेगी.

3.  हालांकी आपका काम होने में काफी देरी हो सकती हैं, लेकिन आपकी मेहनत सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के बूते पर आप हर बाधा से निपट पाएंगें.

4.  सोना और नई ज्वेलरी खरीदने का भी योग बन रहा है

तुला राशि

यहां गुरु ग्यारहवे घर में भ्रमण कर रहा है

1.  जो लोग शादी से जुड़े फैसले लेना चाहते है उनके लिए ये वक्त अनुकूल रहेगा क्योंकि इस वक्त वो कई गंभीर फ़ैसले ले सकते हैं.

2.  बच्चों की और खुद की पढ़ाई में उन्नती होने की संभावना रहती है

3.  घर में नए बच्चे का जन्म हो सकता हैं.

वृश्चिक राशी-

गुरु का भ्रमण 10 घर में हो रहा है

1.  यात्रा का मकसद चाहे मनोरंजन हो या व्यावसायिक फायदा होना तय ही है.

2.  नई नौकरी के लिए बेहतरीन अवसर है

3.  यहां पर नौकरी के सिलसिले में यात्रा भी करनी पड़ सकती हैं

4.  कुछ जातकों की शादी पक्की हो सकती है जो 2 नवंबर 2014 में लगी शनि की साढ़े साती की वजह से कुछ बाधित हो रही थी.

5.  गर गुरु की स्थिती कुंडली में ठीक ना हो तो वर्क प्रेशर के चलते जॉब बदलना पड़ सकता हैं.

6.  अधिकारियों के साथ मनमुटाव हो सकता है, घरवालों के साथ मनमुटाव हो सकता है.

धनु राशी

धनु राशि में गुरु का भ्रमण 9 वें घर में हो रहा हैं

1.  एक नया घर, प्रापर्टी, गाड़ी, खरीद सकते है.

2.  धार्मिक गतिविधियां बढ़ जाती हैं.

3.  लंबे वक्त से शादी की राह देख रहे लोगो को खुशखबरी मिल सकती हैं.

4.  प्रमोशन के चांसेस है

5.  कार और दूसरे लग्जरियस ऑयटम की खरीदी हो सकती हैं.

6.  8 सिंतबर 2015 के बाद उन्हें योग्य साथी मिल सकता हैं.

7.  अगर आप और आपका जीवनसाथी किसी वजह से अलग रह रहे हो या दूर रह रहे हो तो फिर से मतभेद सुलझने के आसार है

8.  पारिवारिक विवाद बढ़ने की संभावना हो सकती है अगर आपकी कुंडली में ग्रहों की स्थिती अनुकूल ना हो.

मकर राशी

गुरु का भ्रमण 8 वें घर में बहुत ज्यादा सकारात्मक नहीं माना जाता हैं. नवंबर 2014 में शुरु हुई साढ़े साती इस राशि के जातकों के लिए सकारात्मक परिणाम देने वाली हैं.

1.  आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी होगी.

2.  नई जॉब मिलने की भी संभावना है.

3.  जुलाई 2015 के बाद का वक्त रिलेशनशिप और शादी के लिए बेहतर है.

4.  अगर ग्रहों की स्थिती अनुकूल ना हो तो खराब स्वास्थ, अपमान, व्यवसायिक असफलता झेलना पड़ सकती हैं.

कुंभ

गुरु सातवे घर में भ्रमण कर रहा है

1.  चूंकी सातवा घर विवाह का माना जाता है इसलिए विवाह के लिए सबसे बेहतरीन परिणाम देने वाला वक्त माना जा सकता है कुंभ राशि के जातकों के लिए.

2.  जो लोग इस साल विवाह करना चाहते है वो काफी सावधानीपूर्वक अपने जीवनसाथी का चुनाव करेंगे.

3.  लंबे वक्त से बच्चों का इंतज़ार देख रहे लोगो की मुराद पूरी हो सकती हैं.

मीन-यहां गुरु छठे घर में विचरण कर रहा है.

1.  अगर आप जॉब में परिवर्तन की राह देख रहे है तो आपको इसके लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा.

2.  अगर आप उधार चुकाना चाहते हो तो आपके लिए ये बेहतरीन वक्त हो सकता है

3.  जुलाई से पहले का वक्त परिणय संबंधो के लिए बेहतर है लेकिन उसके बाद वक्त थोड़ा मुश्किल हो सकता है

4.  अगर ग्रहों की स्थिती अनुकूल ना हो तब विवाद और बढ़े हुए खर्चे आपको परेशान कर सकते है. शत्रुओं में बढ़ोतरी और घरेलू विवाद बढ़ सकते है

लेकिन अगर आप अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं तो कठिन हालात से भी निपट सकते हैं.

कुल मिलाकर अगर सकारात्मक रुप से चिंतन करे तो गुरु का सिंह राशि में भ्रमण उन जातकों  के लिए विशेष लाभकारी है जो विवाह योग्य साथ गुरु का स्थान परिवर्तन जातक का धार्मिकता की तरफ झुकाव बढ़ा देता है.

 

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago