कन्या राशि–
यहां गुरु 12 घर में भ्रमण कर रहा है.
1. अपनी खुद की और दूसरों की शादी पर खर्चा होने की संभावना है.
2. अत्याधिक यात्रा होने की संभावना रहेगी.
3. हालांकी आपका काम होने में काफी देरी हो सकती हैं, लेकिन आपकी मेहनत सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास के बूते पर आप हर बाधा से निपट पाएंगें.
4. सोना और नई ज्वेलरी खरीदने का भी योग बन रहा है