मिथुन राशि–
इसमें गुरु का भ्रमण तीसरे घर में हो रहा है.
1. खर्चे में बढ़ोत्तरी और सकती है पढ़ाई में सफलता के लिए अत्याधिक मेहनत की जरुरत पड़ सकती है
2. यात्रा की वजह से खर्चे में बढ़ोत्तरी हो सकते है.
3. प्रेम और विवाह संबंधो में भी कठिन वक्त देखने को मिल सकता है. हालांकी 15 सेंप्टेबर के बाद स्थिती बदल सकती हैं.
4. काम के बोझ से मानसिक तनाव बढ़ सकता है