मीन-यहां गुरु छठे घर में विचरण कर रहा है.
1. अगर आप जॉब में परिवर्तन की राह देख रहे है तो आपको इसके लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा.
2. अगर आप उधार चुकाना चाहते हो तो आपके लिए ये बेहतरीन वक्त हो सकता है
3. जुलाई से पहले का वक्त परिणय संबंधो के लिए बेहतर है लेकिन उसके बाद वक्त थोड़ा मुश्किल हो सकता है
4. अगर ग्रहों की स्थिती अनुकूल ना हो तब विवाद और बढ़े हुए खर्चे आपको परेशान कर सकते है. शत्रुओं में बढ़ोतरी और घरेलू विवाद बढ़ सकते है
लेकिन अगर आप अपना आत्मविश्वास बढ़ाएं तो कठिन हालात से भी निपट सकते हैं.
कुल मिलाकर अगर सकारात्मक रुप से चिंतन करे तो गुरु का सिंह राशि में भ्रमण उन जातकों के लिए विशेष लाभकारी है जो विवाह योग्य साथ गुरु का स्थान परिवर्तन जातक का धार्मिकता की तरफ झुकाव बढ़ा देता है.