यात्रा और खान-पान

15 Pics : Night Life In Goa ! गोवा जाना तो रातें ऐसे बिताना

गोवा की नाईट लाइफ विश्वभर के कुछ खास जगहों की नाईट लाइफ में ऊपरी क्रम में दर्ज है.

आप गोवा जाते हो और गोवा की नाईट लाइफ के मजे नहीं लेते हो तो ऐसे में आपका गोवा जाना बेकार है.

आज हम आपको बताने वाले हैं कि गोवा की नाईट लाइफ में आप किस तरह से एन्जॉय कर सकते हैं.

तो तस्वीर बदलते जाओ और देखते जाओ-

1. अगर आप गोवा जाओ तो वहां होने वाली क्लब पार्टीज का हिस्सा जरूर बनें. बेशक आपने और भी क्लब पार्टीज की होंगी लेकिन यहाँ आपको अलग ही मजा आएगा.

2. कई लोग गोवा जाकर भी beach पार्टी नहीं करते हैं. रात के समय समुद्र किनारे और वह भी देर रात तक ना बैठे तो आपके सच में गोवा में सिर्फ अपना समय बर्बाद किया है.

3. अगर आप ग्रुप में गये हैं तो आप beach पर ही अपने ग्रुप के लिए नाईट पार्टी का इंतजाम करवा सकते हैं. यहाँ पर घंटों एक दूसरे से बात करने के मजे ही कुछ और होंगे.

4. आप अगर अपनी प्रेमिका के साथ हैं तब भी आप कैंडल डिनर से लेकर देर रात तक लजीज भोजन का मजा beach पर ही ले सकते हैं.

5. गोवा में कई सारे रेस्टोरेंट देर रात तक खुलते हैं जहाँ आप अकेले या अपने साथी के साथ घंटों बैठ सकते हैं.

6. रात के समय आप गोवा में जी भरकर कोल्ड्रिंक या बियर जैसी चीजें एन्जॉय कर सकते हैं.

7. कई बार गर्ल्स अपनी महिला साथी के साथ ही गोवा आती हैं तो उनके लिए भी गोवा की नाईट लाइफ काफी सुरक्षित है.

8. आप नाईट लाइफ को और अधिक एन्जॉय करने के लिए Beach पर दिल खोल डांस भी कर सकते हैं.

9. यदि आप अकेले हैं और गोवा आये हैं तो दिन में तो बेशक आप अकेले बोर हो जाएँ लेकिन रात में आप यहाँ बोर नहीं होंगे क्योकि आपको पक्का किसी ना किसी की कंपनी तो मिल ही जाएगी.

10. रात के समय कई सारे हैरतअंगेज कारनामों को करते हुए, पागल-जुनूनी लोगों से आप मिल सकते हो.

11. रात के समय कपल्स Beach पर टहलते हुए, प्यार भरी बातें कर सकते हैं.

12. कुछ ख़ास ही मौसम में सही, लेकिन अपने प्रेमी के साथ आप इस तरह से भी रात बिता सकते हो.

13. गोवा की कुछ दुकानें रात के समय भी खुली रहती हैं जहाँ आप खरीददारी कर सकते हैं.

14. आप अगर दोस्तों के साथ गये हैं और कोई फीमेल आपके साथ नहीं हैं तो आप गोवा की नाईट लाइफ के भरपूर मजे ऐसे ले सकते हैं.

15. अब नाईट में, समुद्र किनारे यह हो जाये तो बात ही कुछ और है.

तो ये थी गोवा की नाईट लाइफ -अगले बार आप जब कभी भी गोवा जाओ तो अपने रातें इसी तरह से बिताना.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

क्या ट्रेन? क्या प्लेन? पैदल ही नाप डाला चीन!

क्रिस्टफ रिहाज ने जब अपना सफ़र शुरू किया था तब उन्होंने यह नहीं सोचा था…

6 years ago

संगीत सुनने के 5 लाजवाब फायदे – जरुर पढ़े

संगीत मनोरंजन है, तो ध्यान भी है. उदासी का साथी है तो साधना का स्वर…

6 years ago

क्या आप जानते है हमारी मृत्यु कैसे होती है?

जीवन और मृत्यु यह जीवन की सच्चाई है. यहां पैदा होने वाला हर जीव एक…

6 years ago

आप कोई भी हो – आप कुछ भी हो – ये 5 बातें जानना आपके लिए बहुत जरूरी है

बहोत सी ऐसी बातें है जिन्हें हम ज़िंदगी में महत्व नहीं देते. "जाने दो, छोड़ो, बाद…

6 years ago

ये 5 चीज़ें जो एक पुरुष – एक स्त्री से सीखकर अपनी जिंदगी बेहतर बना सकता है!

दुनिया में अब तक ये फैसला हो नहीं हो पाया है कि श्रेष्ठ कौन है…

6 years ago

महेन्द्र सिंह धोनी का टिकट कलेक्टर से करोड़पति तक का सफर

कहावत है - "खुदी को कर बुलंद इतना की खुदा खुद बन्दे से पूछे कि बता…

6 years ago