पारंपरिक फेनी का स्वाद सबको है भाता
गोवा में आनेवाले पर्यटक समुद्री तटों की सैर करने के साथ ही यहां कि पारंपरिक शराब फेनी का स्वाद चखना नहीं भूलते हैं. गोवा की फेणी अपने स्वाद के लिए दुनियाभर में मशहूर है.
गोवा की सरकार ने करीब चार दशक पुराने उत्पाद शुल्क कानून में बदलाव कर पारंपरिक शराब फेनी को विरासत की वस्तु का दर्जा देने का फैसला किया है.
ये है गोवा के बीच – प्राकृतिक नज़रो से घिरा समुद्र का किनारा, हाथ पारंपरिक फेनी हो और पार्टनर के साथ रोमांटिक शाम हो. ये सभी चीजें एक साथ सिर्फ गोवा में ही मिल सकती है. इसलिए गोवा बॉलीवुड सितारों, आम पर्यटकों और विदेशी पर्यटकों का सबसे पसंदीदा डेस्टीनेशन माना जाता है.