ENG | HINDI

चश्मा पहननेवाली लड़की भी इस तरह से स्टाइलिश खुबसूरत और सेक्सी दिख सकती है !

लडकियाँ जो चश्मा पहनती है

दोस्तों लडकियाँ जो चश्मा पहनती है, उनके दिमाग में कहीं ना कहीं ये सोच घर बनाए बैठी रहती है कि कुछ भी कर लें, पर वो खूबसूरत नहीं दिख सकती.

लेकिन यकीन मानिए आपकी ये सोच अब पुरानी बात हो गई है.

आपने कई फिल्मों में भी हीरोइनों को चश्मे के साथ देखा होगा, जो काफी ग्लैमरस लग रही हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिसे लडकियाँ जो चश्मा पहनती है खूबसूरत लगे.

लडकियाँ जो चश्मा पहनती है –

1 – फाउंडेशन
जब कभी भी मेकअप करें, इस बात का खास ध्यान रखें कि फाउंडेशन को आप अपनी आंखों के किनारों, नाक के आसपास और अपने कानों पर भी अच्छे से लगाएं. जिससे कि चश्मा लगाने के बाद आपकी स्किन अलग नजर ना आए. अपने आंखों के आसपास पाउडर पक से थपथपाते हुए लगाएं.

लडकियाँ जो चश्मा पहनती है

2 – आंखों का मेकअप
ध्यान रखें कि जब भी अपने आंखों का मेकअप करें, पहले बेस कोट लगाएं. साथ हीं ये भी ध्यान रखें कि जब भी बेस कोट लगाएं, अपनी त्वचा के रंग से एक शेर लाइट ही लें. क्योंकि जब आप चश्मा लगाएंगी तो उसके साथ अपर लिड पर ज्यादा साइन से आंखें छोटी लगेगी. आईशैडो के नेचुरल लुक के लिए अपने चश्मे के फ्रेम के आसपास लाइट शेड का उपयोग करें.

लडकियाँ जो चश्मा पहनती है

3 – आईलाइनर जरूर लगाएं
आंखों के मेकअप के लिए खास ध्यान रखें कि आई लाइनर निश्चित रूप से लगाएं. क्योंकि आपकी आंखों को आई लाइनर नेचुरल शाइन देने का काम करता है.

लडकियाँ जो चश्मा पहनती है

4 – हेयर स्टाइल रखें यूनिक
हेयर स्टाइल ऐसा रखें जिससे आपके बाल बाउंसी और पफी लगे. चाहें तो इसके लिए क्रिपिंग मशीन या रोल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

लडकियाँ जो चश्मा पहनती है

ये है लडकियाँ जो चश्मा पहनती है खुबसूरत लगती है. इन खास बातों का ध्यान रखने से आप चश्मे के साथ बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत दिखेंगे. तो फिर देर किस बात की है, अगर आप भी लगाती हैं चश्मा, तो एक बार हमारे बताए टिप्स को अमल करके जरूर देखिए. आपको अपने आप में जो बदलाव नजर आएगा, यकीन मानिए, आपका दिल खुश हो जाएगा.