ENG | HINDI

दुनिया के सबसे बड़े शीशे के इस पुल पर सेल्फी लेने के लिए लोग दीवाने हुए जा रहे है !

शीशे का पुल

एक छोर से दूसरे छोर तक जाने के अक्सर पुल से होकर गुज़रना होता है.

ऐसे में ज़ाहिर है कि आप ने कई तरह के पुल देखे होंगे और उसका इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन क्या आपने कभी ऐसा पुल देखा है जो सिर्फ शीशे से बना हो.

अब आप शीशे के पुल को देख भी सकते हैं और उसपर चलने का मज़ा भी ले सकते हैं.

आइए हम आपको बताते हैं दुनिया के इकलौते सबसे ऊंचे शीशे के पुल के बारे में.

चीन ने किया ये कारनामा

दरअसल चीन ने एक और कारनामा करते हुए एक हैरतअंगेज शीशे के पुल को बनाया है. यह पुल दुनिया का सबसे अनोखा पुल है जो चीन के हुनान प्रांत में स्थित है.

करीब 1,410 फुट लंबा यह शीशे का पुल ज़मीन से 300 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. इसके निर्माण में कुल 34 लाख डॉलर का खर्च आया है.

करीब 6 मीटर चौड़े इस शीशे के पुल के डिज़ाइन को इजरायली वास्तुकार हैम दोतन ने तैयार किया है. इस पुल ने अपने वास्तु और निर्माण के लिए दुनिया में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.

glass-bridge

 

20 अगस्त से आम लोगों के लिए खुला

चीन ने दुनिया के सबसे ऊंचे और लंबे शीशे के इस पुल को आम जनता के लिए 20 अगस्त को खोल दिया.

हालांकि आम जनता के लिए इस पुल को खोलने से पहले जून महीने में कई सारे सुरक्षा जांच किए गए थे.

इस पुल पर सैर करने का रोमांच लोगों को यहां आने के लिए मजबूर कर रहा है. हर रोज़ अधिकतम 8 हज़ार लोगों को पुल देखने की अनुमति दी जाएगी.

glass-bridge2

लोगों के आकर्षण का केंद्र बना ये पुल

इस पुल से गुजरनेवाले यात्री 99 त्रिस्तरीय शीशे की पट्टी से बने रास्ते से गुज़रते हैं. शीशे का यह पुल तियानमेन माउंटेन नेशनल पार्क में दो खंभों पर टिका है. इस पार्क को हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर साइंस फिक्शन फिल्म अवतार में गगनचुंबी दृश्यों के पीछे प्रेरणा माना जाता है.

glass-bridge3

पुल पर सेल्फी लेने के लिए मची होड़

शीशे के इस पुल को जब आम जनता के लिए खोला गया तब पहले ही दिन यहां काफी संख्या में लोग पहुंचे. इस पुल पर लोगों ने जमकर सेल्फी खींचीं.

इस पुल पर रोज़ाना सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं और रोजाना लोग सेल्फी ले रहे हैं. यहां आनेवाले लोग जमकर मस्ती कर रहे हैं.

glass-bridge4

गौरतलब है कि चीन का यह शीशे का पुल न सिर्फ दुनिया के लिए एक मिसाल बन गया है बल्कि यहां सेल्फी लेने के लिए लोगों की दीवानगी देखते ही बनती है.