आज सनी लियोनि को सबसे बड़ी ग्लैमर गर्ल माना जाता है.
लेकिन क्या सच में सनी ही सबसे बड़ी ग्लैमर गर्ल है या तो लोग सनी से भी ज्यादा ग्लैमर गर्ल्स को भूल गए.
सनी आज लोगो को ग्लैमर गर्ल लगती है लेकिन कुछ ऐसे भी हीरोइनें थी जो 80 के दशक की सबसे बड़ी ग्लैमर गर्ल्स रही, जब भारत में लोग ग्लैमर का मतलब भी नहीं जानते थे
आज हम आपको कुछ ऐसे ही ग्लैमर गर्ल्स के बारे में बताएँगे जो 80 के दशक में ग्लैमर गर्ल्स रहीं
हेलन
हेलन जो 80 के दशक की सबसे बड़ी ग्लैमर गर्ल रही. उनके जितना ग्लैमर न किसीके पास था और आज न किसीके पास है. कोई उनकी इस छवि को अब तक तोड़ नहीं पाया है.
जीनत अमान
जब जीनत ने भी ग्लैमर गर्ल के रूप में फ़िल्मी दुनिया में अपनी एन्ट्री ली तो उन्होंने ग्लैमर गर्ल की एक नई और अलग छवि बना लिया जो आज भी सनी से ज्यादा ग्लेमरस है.
परवीन बॉबी
परवीन बॉबी ने भी ग्लैमर गर्ल के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई जिसकी सनी से तुलना भी नहीं की जानी चाहिए. यह ग्लैमर गर्ल सनी से ग्लैमर में कही ज्यादा आगे रही.
अरुणा इरानी
ग्लैमर गर्ल्स की बात हो अरुणा इरानी पीछे रह जाए ऐसा नहीं हो सकता. इनकी हर अदा सनी से अनगिनत गुना ग्लेमरस और हॉट रही है.
किमी काटकर
किमी काटकर भी अपने समय की जानीमानी ग्लैमर गर्ल्स में से एक रही. उनकी ग्लेमरस छवि आज भी सनी से कही ज्यादा थी. किमी की फ़िल्म टारजन के ग्लैमर के सामने सनी का ग्लैमर कुछ नहीं.
सनी लियोनी को सबसे बड़ी ग्लैमर गर्ल बोलना 80 के दशक की इन ग्लैमर गर्ल्स की तौहीन होगी क्योकि ओल्ड इस गोल्ड और ये हिरोंइने सनी लियोनी से कहीं ज्यादा ग्लेमरस रही हैं और कहीं ज्यादा सफल भी.