शादी का मतलब का है एक नयी शुरुआत, नयी ज़िम्मेदारियाँ और अपने पार्टनर के साथ एक नया सफ़र!
और ये सब आसान नहीं होता, आपका काफ़ी वक़्त लगता है एक शादी को सफ़ल बनाने के लिए| ऐसे में माँ-बाप को उतना वक़्त दे पाना मुश्किल हो जाता है जितना देना चाहिए क्योंकि काम का भी बोझ आप पर ही होता है!
तो क्यों ना कुछ ऐसा किया जाए कि आपकी शादी से पहले, उन्हें कुछ अविश्वसनीय सी खुशियाँ मिल जाएँ?
आईये बताऊँ ऐसे 5 गिफ़्ट जो उन्हें ज़िन्दगी भर याद रहेंगे:
1) छोटी-सी वेकेशन
आप अपने माँ-बाप को एक छोटी-सी आरामदायक छुट्टी पर भेज सकते हैं, उनकी पसंदीदा जगह पर जहाँ उन्हें किसी बात की चिंता ना करनी पड़े! बस जाएँ, आराम करें और रिलैक्स्ड वापस आएँ! उसके बाद तो घर-परिवार की ज़िम्मेदारियों में पड़ना ही है उन्हें!
2) हॉलिडे होम
अगर आपकी जेब इजाज़त देती है तो क्यों ना उन्हें पहाड़ों के बीच या समुन्दर किनारे एक छोटा सा घर तोहफ़े में दिया जाए? जब भी वो शहर की भागा-दौड़ी से थक जाएँ, कुछ दिन वहाँ जाकर अपने आप को रिफ्रेश कर सकते हैं|
3) कार
अमूमन तो सभी के पास आजकल कार होती ही है लेकिन अगर नहीं है तो माँ-बाप के लिए इस से ख़ास तोहफ़ा और क्या होगा! ज़िन्दगी भर उन्होनें मुश्किलें उठाई होंगी, बसों-ट्रेनों के धक्के खाए होंगे आपको पालने-पोसने के लिए, अब उनके लिए थोड़े आराम का इंतज़ाम कर दीजिये!
4) उनके सपने
हर कोई अपने सपने पूरे नहीं कर पाता और फिर परिवार की ज़िम्मेदारियों के बाद ज़रूरतें पूरी करने में लग जाता है| आपके माँ-बाप के भी कुछ सपने रहे होंगे, शायद पियानो सीखने का या किसी नृत्य कला में निपुण होने का या गायकी का या कुछ और! क्यों ना उनके सपने पूरे करने में उनका हाथ बँटायें?
5) आपका वक़्त
इस से बेहतर तोहफ़ा उनके लिए कुछ नहीं हो सकता कि आप अपना कीमती वक़्त उनके साथ बिताएँ! शादी से पहले नहीं, बाद में भी लेकिन जैसे बचपन में सारा परिवार एक साथ छुट्टियों के लिए जाता था, अब भी आप उनके साथ एक छुट्टी तो प्लैन कर ही सकते हैं! देखिएगा, ये लम्हे ज़िन्दगी भर उनकी आँखों में ख़ुशी के आंसू लाते रहेंगे!
तो सोचिये मत और कुछ ख़ास कीजिये उनके लिए जिन्होंने आपको ज़िन्दगी दी और आप जिनके जीने की वजह हैं!
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…