विशेष

हरिद्वार की इन 6 जगहों पर अक्सर नजर आते हैं भूत

हरिद्वार की जगहों पर भूत  – आप हरिद्वार जब भी जाए तो यहाँ बताई जा रही जगहों पर खास सचेत रहें.

क्योकि अज्ञानता में आप खुद की जान को जोखिम में डाल सकते हैं. आपको बता दें कि हरिद्वार में कुछ जगह ऐसी शक्तियां मौजूद रहती हैं जो अगर इंसान पर हावी हो जाएँ तो इंसान का जीना मुश्किल हो जाता है.

सबसे पहले तो बता दें कि देव भूमि हरिद्वार और ऋषिकेश में शराब पीना मतलब खुद की बर्बादी होता है.

आइये आज हम आपको हरिद्वार की जगहों पर भूत  – हरिद्वार की उन 6 जगहों के बारें में बताते हैं जहाँ अक्सर लोगों को भूत नजर आये हैं-

हरिद्वार की जगहों पर भूत –

1. मनसा देवी के जंगल

जब आप मनसा देवी के मंदिर जायेंगे तो आप देखेंगे कि यहाँ रास्ते में काफी जंगल हैं. यहाँ कई बार लोगों ने बताया है कि कुछ खास रातों में बुरी आत्मायें बाहर निकल आती हैं. इसलिए रात को इस जगह पर रुकने की मनाही है.

2. बिरला घाट

गंगा आरती के लिए वैसे तो यह घाट बहुत ही अधिक मशहूर हैं. यहाँ आने पर आपको वाकई ऐसा लगेगा जैसे आप स्वर्ग में हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी होता है जब बिरला घाट पर कुछ प्रेत आत्माएँ ज्यादा शक्तिशाली हो जाती हैं. इसलिए यहाँ समय से ही धूमना चाहिए.

3. विष्णु घाट

विष्णु घाट पर कुछ अजीब तरह की शक्तियां मौजूद रहती हैं ऐसा हमको खुद यहाँ के कई महंत लोगों ने बताया है. असल में पहले यहाँ तांत्रिक क्रियाएँ होती थीं और आज भी उस तरह की शक्तियां यहाँ मौजूद हैं. यह चीजें किसी को तब तक कुछ नहीं कहती हैं जब तक कोई इनको बुलाता नहीं है.

4. ऋषि आश्रम

वैसे ऋषि आश्रम तो एक सुरक्षित जगह है किन्तु इसके चारों तरफ जो जंगल है वह अत्यधिक खतरनाक है. यहाँ अगर आप कभी रात में फंस जाओ तो फिर आपको जल्द से जल्द मदद की जरूरत होगी. यहाँ जिस तरह की गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है वह उस तरह की शक्तियों के लिए उत्तम स्थान बताया जाता है.

5. हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाला रास्ता

जो रास्ता हरिद्वार से ऋषिकेश जाता है वह चारों तरफ से पहाड़ और जंगलों से घिरा हुआ है. यह रास्ता इतना खतरनाक है कि यहाँ अक्सर हादसे होते रहते हैं. लोगों का मत है कि यहाँ पर कई प्रेत शक्तियों का वास है. कभी यह स्थान इन्हीं का था किन्तु आज इस स्थान को इंसान ने घेर लिया है. इसलिए यहाँ रहने वाली आत्मायें इंसान से अधिक नाराज रहती हैं.

6. पिरान कलियर शरीफ

यहाँ तो सरेआम भूतों और जिन्न लोगों को फांसी तक दी जाती है. हरिद्वार का यह स्थान भूत और प्रेत आत्माओं के लिए ही मशहूर हैं. यहाँ जाने वाले इंसान को खुद का ध्यान रखना चाहिए. वैसे दरगाह के अंदर तो सब सही रहता है किन्तु बाहर की हवा में काफी कुछ बताया जाता है.

इस तरह से हरिद्वार की जगहों पर भूत नज़र आये है – हरिद्वार की इन 6 जगहों पर आप जब भी जाएँ तो थोड़ा सावधान रहें. यहाँ जाने वाले व्यक्ति को बुरे कामों से तौबा करनी चाहिए और पूरी तरह से भगवान का ध्यान करना चाहिए.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

दुनियाभर के मुस्लिम लोग अब नरेंद्र मोदी के दुश्मन क्यों होते जा रहे हैं? 

मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…

5 years ago

दिल्ली दंगों के समय नरेंद्र मोदी क्या कर रहे थे, मोदी के इस फैसले ने बचाई हजारों बेगुनाह हिन्दुओं की जान 

अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…

5 years ago

दिल्ली में जारी रेड अलर्ट, स्लीपर सेल के आतंकवादी उड़ा देना चाहते हैं पूरी दिल्ली को 

ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…

5 years ago

दिल्ली हिंसा में दंगाइयों ने हिन्दुओं के इलाकों में सबसे अधिक इस चीज को नुकसान पहुंचाया है

करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…

5 years ago

IND vs NZ: पहले ही दिन दूसरा टेस्ट मैच हार गयी इंडियन क्रिकेट टीम, शर्म से हुआ भारत पानी-पानी

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…

5 years ago