ताजमहल, शाहजहाँ और मुमताज़ के प्यार की निशानी है.
दुनिया के 7 अजूबों में से एक है ताजमहल.
मुमताज़ महल और शाहजहाँ की मौत के सैंकड़ों सालों बाद भी ताज इन दोनों की मोहब्बत की कहानी बयां कर रहा है.
लेकिन क्या आप जानते है जिस मुमताज़ में शाहजहाँ की जान थी उस मुमताज़ महल की आत्मा आज भी कहीं तड़प रही है.
शाहजहाँ अपनी बेगम मुमताज़ महल से बेइंतेहा मुहब्बत करता था. गर्भवती होने पर मुमताज़ बुरहानपुर के महल में थी. बच्चे को जन्म देते समय ही मुमताज़ महल की मौत हो गयी.
मुमताज़ की मौत से शाहजहाँ टूट सा गया.
मरने के बाद शाहजहाँ ने मुमताज़ के शरीर को बुरहानपुर में ही कब्र बनाकर दफ़न कर दिया.
अपनी प्यारी बेगम के प्यार को अमर करने के लिए शाहजहाँ ने ताजमहल बनाने का फैसला किया. पहले ताज महल को बुरहानपुर में ही बनाया जाने वाला था.
कुछ कारणों से ताजमहल का निर्माण बुरहानपुर की जगह आगरा में बनाया गया. ताजमहल का निर्माण कार्य करीब 20 वर्षों तक चला. इन 20 वर्षों तक बेगम मुमताज़ महल का शरीर बुरहानपुर में ही दफ़न रहा था.
ताजमहल के बनने के बाद मुमताज़ महल के मृत शरीर को आगरा लाकर ताजमहल में एक खूबसूरत मकबरा बनाकर दफना दिया गया.
लेकिन प्यार की निशानी ताजमहल में बेगम मुमताज़ महल का शरीर ही आया . उनकी रूह तो बुरहानपुर में ही रह गयी थी.
बच्चे को जन्म देते समय मुमताज़ की मौत हुयी थी.
कहा जाता है कि मौत के बाद भी मुमताज़ की रूह अपने संतान मोह की वजह से बुरहानपुर में ही भटकती रही थी.
यहाँ तक की उनके शरीर को बुरहानपुर से हटाकर आगरा में दफन करने के बाद भी माँ की रूह उसी महल में रह गयी जहाँ उसकी पुत्री का जन्म हुआ था.
आज भी मध्यप्रदेश के बरहामपुर में मुमताज़ का महल है, यहाँ के स्थानीय लोगों की माने तो इस महल से आज भी अजीबोगरीब तरह की आवाजें आती रहती है. रात के समय इस महल में जाने से लोग कतराते है.
बुजुर्ग लोग बताते है की सदियों से मुमताज़ महल की रूह इस महल में भटक रही है लेकिन इस रूह ने आज तक किसी को भी परेशान नहीं किया है.
अब इस कहानी में कितनी सच्चाई है और कितनी कल्पना ये तो वहां जाकर ही पता चलेगा. वैसे यदि मुमताज़ की आत्मा आज भी मुमताज़ महल के खंडहरों में भटकती है और किसी को नुक्सान नहीं पहुंचाती तो ये बात अच्छी है.
शायद आज भी एक माँ की रूह को अपनी संतान का मोह आज़ाद नहीं होने दे रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…