फोटोग्राफी
पहले के ज़माने में बहुत कम लोग ही फोटोग्राफी का शौक रखते थे और उस से भी कम इसे एक अच्छा कैरियर मानते थे. पर डिजिटल फोटोग्राफी के आने से हर छोटे बड़े लम्हों को कैद करना आम हो गया है.
अब फोटोग्राफी सिर्फ शादियों या राजनैतिक रैलियों के लिए ही नहीं, हर मौके के लिए ली जाती है . ऐसे में आपका ये शौक एक बहुत ही अच्छा कैरियर विकल्प बन सकता है.
फोटोग्राफर को देश दुनिया घुमने का और तरह तरह की संस्कृति देखने का मौका भी मिलता है.