साइंस में एडमिशन ले लो.
डॉक्टर, इंजिनियर बना जाओगे. कॉमर्स लेकर चार्टेड अकाउंटेंट बन जाओ नहीं तो आर्ट्स लेकर कलेक्टर बन जाना .
आम तौर पर ऐसी बातें हर घर में सुनने को मिलती है और ना जाने कितने युवा ना चाहकर भी इन सब फील्ड में आ जाते है.
पर वो कहते है ना के अगर अपने शौक को काम बना लो तो उससे बेहतर कुछ नहीं है. शौक को बनाओ कैरियर – सोचिये ज़रा आप अपने शौक को ही अपना काम बना ले तो जिंदगी में कितना मज़ा आएगा और कभी एकरसता भी नहीं रहेगी.
चलिए बताते है कुछ ऐसे शौक जो आपका प्रोफेशन बन सकते है.
लेखन
आपको लिखने का शौक है ? आप अपनी कलम के जादू से लोगों को दिवाना बना देते है तो डॉक्टर, इंजिनियर बनाने के चक्कर में अपना हुनर और अपना शौक ख़त्म करने की ज़रूरत नहीं है. आज का दौर लिखने वालों के लिए तरह तरह के अवसर लेकर आया है.
आप कहानीकार बन सकते है, ब्लॉग में अपना दृष्टिकोण रख सकते है, मैगजींस के लिए लिख सकते है. इसके अलवा कंटेंट राइटिंग भी एक बेहतरीन ऑप्शन है.
अगर चाहे तो सिनेमा या टीवी के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमा सकते है.आज कितने ही डॉक्टर, इंजिनियर, बैंकर उपन्यास, कहानियां लिखते है.