इस्लाम के खिलाफ कई देशों में ऐसे संगठन बने हुए हैं जो अपने-अपने देशों से इस्लाम का खात्मा करने का वादा करते हैं.
ठीक ऐसा ही एक संगठन है जर्मनी में और इस संगठन का नाम है PEGIDA. यह संगठन ड्रेस्डेन में बनाया गया था.
PEGIDA जैसे संगठन की लोकप्रियता की वजह से सारे के सारे जर्मनी में ऐसे कई इस्लाम विरोधी संगठन और राजनैतिक दल बन चुके हैं. जर्मनी के लीप्जिग, बोन और फ़्रंकफ़र्ट जैसे शहरों में ऐसे कई संगठन कायम हुए हैं और इनकी लोकप्रियता भी काफी बढ़ रही है.
ड्रेस्डेन में अपनी रैली के पहले जब scroll.in नामक एक समाचार साईट के रिपोर्टरों ने PEGIDA का इंटरव्यू लिया तो इसके लीडरों ने भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की काफी तारीफ़ की. उन्होंने कहा कि जर्मनी को मोदी जैसे लीडर की ज़रूरत है. एक लीडर ने कहा कि जर्मनी को ऐसे नेताओं की ज़रूरत है जो चाहते हैं कि दुनिया में इस्लाम ना हो.
उन्होंने नरेंद्र मोदी को अपना हीरो माना है.
PEGIDA के कई लीडर योग भी करते हैं और मोदी का आदर भी करते हैं.
इस सब से एक सवाल उठता है. क्या नरेंद्र मोदी आज भी मुसलामानों के विरोध में हैं? और अगर नहीं है, जो कि वे अक्सर कहते हैं, तो PEGIDA को उनके बारे में कोई गलतफैमी तो नहीं हुई है?
इस विषय पर हम आपकी राय लेना चाहेंगे.
कृपया अपनी राय नीचे कमेंट बॉक्स में दीजिये. क्या नरेंद्र मोदी आज भी एक धर्म विरोधी हैं या नहीं?
पढने के लिए धन्यवाद!