सवाल जो हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं – इंटरव्यू का नाम सुनते ही लोगों के हांथ-पांव फूलने लग जाते हैं।
इंटरव्यू देने वाले का हाल इस तरह हो जाता है मानो उसे इंटरव्यू के लिए नहीं बल्कि उसे कोई गुनाह करने के लिए बुला लिया गया हो। ये ज्यादातर लोगों में देखा गया है कि इंटरव्यू के नाम ही लोग घबराने लग जाते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि इसके पीछे की वजह क्या हो सकती है? आखिर क्यों लोग इंटरव्यू में जाने से घबराते हैं? दरअसल, हर कोई इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों से डरता है।
वो सोचता है कि ना जाने उससे इंटरव्यू में कैसे-कैसे और क्या-क्या सवाल पूछे जाएंगे। बस इसी का खैफ उसे सताता रहता है। आज हम आपको बताएंगे उन सवालों के बारे में जो ज्यादातर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं।
तो आइए जानते हैं वो सवाल जो हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ।
सवाल जो हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं
1 – अपने बारे में बताइए:
किसी भी इंटरव्यू में सबसे पहला सवाल यही होती है। इंटरव्यू लेने वाला आपसे रूम के अंदर जाते ही सबसे पहले यही सवाल पूछता है। अगर आप जवाब देते वक्त थोड़ा भी हिचकिचाए या हड़बड़ाए तो समझ लीजिए कि इससे आपका इंप्रेशन उसपर खराब पड़ा है। इसलिए आप बिना किसी हिचकिचाहट के सवाल का जवाब दीजिए।
2 – हमारी कंपनी के बारे में कितना जानते हैं:
अकसर दूसरा सवाल ये होता है कि आप हमारी कंपनी के बारे में कितना जानते हैं। इंटरव्यू लेने वाला इस सवाल के जरिए ये जानना चाहता है कि जहां आप इंटरव्यू देने आए हैं आपने उसके बारे में कितनी रिसर्च की है या फिर आपको उस कंपनी के बारे में कितना पता है। इसका जवाब देने में उन्हें परेशानी होती है जो पूरा होमवर्क किए बिना ही इंटरव्यू के लिए पहुंच जाते हैं।
3 – आपने इसी फील्ड को क्यों चुना:
इंटरव्यू लेने वाला आपकी डिग्री और एक्सपीरियंस देखने के बाद ये सवाल भी पूछता है। वो पूछेगा कि आपने इसी फील्ड को क्यों चुना आप अपनी क्ववालिफिकेशन के मुकाबिक कई और फील्ड भी चुन सकते थे। इस सवाल के पीछे इंटरव्यू ले रहे शख्स का इरादा ये जानने का होता है कि आप अपने काम को कितना पसंद करते हैं और आपकी अपने काम में कितनी दिलचस्पी है।
4 – हम आपको हायर क्यों करें:
लगभग हर इंटरव्यू में हर किसी से ये सवाल जरूर पूछा जाता है। इस सावल के जरिए इंटरव्यू लेने वाला शख्स ये जानना चाहता है कि आप अपने बारे में कैसी सोच रखते हैं। क्या आप अपने लिए सकारात्मक (पॉजिटिव) सोचते हैं या फिर आपकी सोच नकारात्मक (नेगेटिव) है। अकसर लोग इस सवाल के जवाब में ये कहते हैं कि मैं बहुत मेहनती या मैं छुट्टी नहीं लेता। लेकिन इसका सही जवाब इस तरह से देना चाहिए कि मैं किसी भी काम को करने से पहले उसकी स्ट्रेटेजी तैयार करता हूं। मैं एनालाइज करता हूं कि मैं इस काम को किस तरह से और बेहतर बना सकता हूं। मुझे लगातार सीखना अच्छा लगता है। इन जवाबों से आप अपना इंप्रेशन अच्छा छोड़ पाएंगे।
5 – आपकी कमजोरी क्या है:
ये सवाल भी बहुत कॉमन है और इसे हर इंटरव्यू में पूछा जाता है। इस सवाल के पीछे इंटरव्यू लेने वाले का मकसद ये जानना होता है कि आपके अंदर धैर्य कितना है और आप अपनी कितनी और क्या कमी बता सकते हैं। अकसर लोग इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि हममें कोई भी कमी नहीं है लेकिन ये बिलकुल गलत है। क्योंकि हर इंसान में कोई ना कोई कमी जरूर होती है। लेकिन आपको इसका जवाब कुछ इस तरह देना चाहिए कि जब मैं किसी काम को प्लानिंग के तहत करता हूं तो उसे और बेहतर बनाने के लिए कभी-कभी कुछ ज्यादा समय ले लेता हूं। इस तरह से आप इंटरव्यू लेने वाले का दिल जीतने में कामयाब हो जाएंगे।
ये है वो सवाल जो हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं – तो दोस्तों हमें पूरी उम्मीद है कि आज से आप इंटरव्यू के नाम से घबराएंगे नहीं और इसका सामना करेंगे। आप हमारे बताए हुए सवालों को पढ़िए और फिर खुद को उसके मुताबिक तैयार कीजिए। हमें पूरी उम्मीद है कि आप किसी भी इंटरव्यू को चुटकियों में निकाल देंगे।
हालांकि इंटरव्यू देते वक्त ये भी ख्याल रहे कि आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ हो और आपकी बॉडी लैंग्वेज (शारीरिक भाषा) भी काफी अच्छी हो। अगर आप इन सवालों के जवाब तैयार करके जाएंगे तो आपको कोई भी फेल नहीं कर सकता।