अपने आसपास आपको क्या दिखाई देते है….??
अगर आपका जवाब है इंसान तो एक बार फिर से सोचिये और आस पास होने वाली घटनाओं पर नज़र डालिए.
कहीं बच्चों की हत्या तो कहीं बलात्कार, कही भीड़ द्वारा खुलेआम किसी की जान ले लेना तो कहीं किसी नेता की सभा में एक आदमी को तड़पते देख तमाशा बनाना.
क्या ये सब इन्सान कर सकते है?
धीरे धीरे नहीं अब हम बड़ी तेज़ी से हैवान बनते जा रहे है. अब तक जो हुआ वो तो शायद कुछ भी नहीं था उसके सामने जो अब हम आपको बताने जा रहे है.
ये एक ऐसी घटना है जिसने ना सिर्फ इनसानियत को तार तार कर दिया बल्कि हैवानियत की सारी हदें भी पार कर दी.
ये घटना उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद ज़िले के तलहेटा गाँव की है. दो दिन पहले वहां एक 26 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गयी थी. परिजनों ने अंतिम संस्कार के बाद शव को दफना दिया.
शुक्रवार की सुबह जब कुछ गाँव वालों ने देखा कि उस मृत युवती का शव पूरी तरह नग्न अवस्था में कब्र से करीब 20 फीट दूरी पर पड़ा है.
परिजनों और पुलिस को खबर करने के बाद उस नग्न शव की डॉक्टरी जांच की गयी.
डॉक्टरी जांच से जो सच पता चला वो दिल दहलाने वाला था. वो एक ऐसा सच था जिसके ऊपर पूरी इंसानियत शर्मिंदा हो गयी.
एक ऐसा अपराध जिसे कोई घटिया से घटिया अपराधी भी करने की नहीं सोच सकता.
कुछ ऐसा जो ना आज तक सुना ना देखा गया था.
डॉक्टरी जांच से पता चला कि उस मृत लड़की के साथ रात भर सामूहिक बलात्कार किया गया है. सोच कर ही घिन आया गयी न ?
कैसे कोई किसी मृत शरीर एक दो दिन पुराणी लाश के साथ सेक्स करने की सोच भी सकता है. लेकिन ऐसा हुआ इस बार लाश को भी दरिंदों ने नहीं बक्शा. हैवानियत की हदें पार कर एक मरी हुई लड़की के साथ रात भर बलात्कार.
इस घटना के बाद पूरे गाँव में बहुत रोष है और गाँव वाले पुलिस पर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है.
देखा आपने कैसे हम इंसान से राक्षस बनते जा रहे है नवजात बछियों का बलात्कार, नाबालिगों का बलात्कार और अब एक लाश के साथ बलात्कार…
क्या यही वो भारत है जिसके बारे में कहा गया था “यत्र नर्येस्तु पूज्यन्ते तत्र रमन्ते देवता “