सृष्टि में एक मात्र भगवान है जो विघ्नहर्ता, मंगलकर्ता, धनदाता, विद्यादाता, और सब देवों में प्रथम पूज्य है.
भगवान गणेश एक मात्र देव है जो हर देवी देवता से पहले पूजे जाते है, हर कार्य को प्रारंभ करने से पहले स्थापित किये जाते है, और हर विघ्न का हरन कर मंगल करते है.
इसलिए सिर्फ इस एक देव को प्रसन्न करके धन, विद्या, बुद्धि, बल, ज्ञान, संपत्ति, यश की प्राप्ति की जा सकती है और सारे ग्रह दोष को दूर किया जा सकता है.
आइये जानते हैं क्या है वो गणेशजी के टोटके
लड्डू का भोग
गणेश जी को लड्डू अति प्रिय है. इसलिए गणेशजी पर लड्डू का भोग लगाया जाता है. गणेशजी की मूर्ति के सामने प्रति दिन बूंदी के लड्डू का भोग लगाने से गणेशजी प्रसन्न रहते है और भोग लगाने वाले की हर इच्छा को पूरी करते है. सारे रुके काम पुर होते है. मन में आई इच्छा भी पूर्ण हो जाती है. लड्डू के भोग को आसपास के लोगो में ही बांटे. उसको बचाकर गलती से न रखे.
मोदक का भोग
गणेशजी को मोदक भी अतिप्रिय है. कथाओं के अनुसार जब गणेशजी छोटे बच्चे हुआ करते थे, तो माता पार्वती उनको मोदक खिलाया करती थी. गणेशजी को मोदक में वही माता का प्रेम आनंद महसूस होता होगा इसलिए गणेशजी को मोदक प्रिय है. गणेशजी पर प्रतिदिन मोदक चढाने से गणेशजी प्रसन्न हो जाते है और मन चाहा वरदान देने के साथ हर विघ्न से रक्षा भी करते है. मोदक का भोग सारे बच्चो में बाँट देने से फल जल्दी मिलता है.
घी के दीपक की आरती
गणेश जी के सामने रोज़ सुबह और शाम 5 या 7 घी के दिए जलाने से गणेशजी प्रसन्न रहते है और अपने भक्त के ज़िन्दगी के सारे अँधेरे और दुःख ख़त्म करके हमेशा यशवान और धनवान बनाए रखते हैं. अपने भक्त की गरिमा दूर दूर तक फैलाते हैं और उसको धन के साथ नाम शोहरत और एक ऊँची पदवी प्रदान करते है.
हरी दूबी से पूजा
गणेशजी हाथी के रूप में होते है और इसलिए गणेशजी को हरी दूबी बहुत प्रिय होती है. गणेशजी पर प्रतिदिन दूबी चढाने से जीवन में कभी कोई अमंगल नहीं होता. ज़िन्दगी की अशांति, तकलीफ, दोष समाप्त हो जाते हैं. सारे ग्रह दोष शांत रहते हैं और सब कार्य मंगलमय होता चला जाता है.
कच्ची हल्दी की माला
गणेशजी को हल्दी अति प्रिय है. हल्दी का रंग प्रिय है. इसलिए उनपर चढ़नेवाले ज्यादातर चीजे पीले रंग की होती है. हल्दी को धन का दूसरा रूप भी कहा जाता है. इसलिए हर शुभ कार्य में हल्दी रखी जाती है. कच्ची हल्दी कभी कभी गणेशजी की मूर्ति की तरह बन जाती है. इसका कोई कारण होगा जिसका ज्ञान नहीं है, लेकिन गणेश जी पर कच्ची हल्दी की माला चढ़ाकर इंसान धनवान जरुर बन जाता है. इसलिए गणेशजी पर हर बुधवार कच्ची हल्दी की पीले धागे में माला बनाकर जरुर चढ़ाएं
ये थे गणेशजी के टोटके – इन सारे टोटके को आजमाकर आप धनवान, यशवान और कीर्तिवान बन जायेंगे. ये सारे टोटके कभी खाली नहीं जायेंगे. इन सब टोटकों को करते वक्त मन में कोई दुविधा या बुरा न सोचे.
गणेशजी के टोटके आजमाकर देखिये – आपको गणेशजी की कृपा जरुर प्राप्त हो जाएगी.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…