कच्ची हल्दी की माला
गणेशजी को हल्दी अति प्रिय है. हल्दी का रंग प्रिय है. इसलिए उनपर चढ़नेवाले ज्यादातर चीजे पीले रंग की होती है. हल्दी को धन का दूसरा रूप भी कहा जाता है. इसलिए हर शुभ कार्य में हल्दी रखी जाती है. कच्ची हल्दी कभी कभी गणेशजी की मूर्ति की तरह बन जाती है. इसका कोई कारण होगा जिसका ज्ञान नहीं है, लेकिन गणेश जी पर कच्ची हल्दी की माला चढ़ाकर इंसान धनवान जरुर बन जाता है. इसलिए गणेशजी पर हर बुधवार कच्ची हल्दी की पीले धागे में माला बनाकर जरुर चढ़ाएं
ये थे गणेशजी के टोटके – इन सारे टोटके को आजमाकर आप धनवान, यशवान और कीर्तिवान बन जायेंगे. ये सारे टोटके कभी खाली नहीं जायेंगे. इन सब टोटकों को करते वक्त मन में कोई दुविधा या बुरा न सोचे.
गणेशजी के टोटके आजमाकर देखिये – आपको गणेशजी की कृपा जरुर प्राप्त हो जाएगी.