ENG | HINDI

गाँधीजी के तीन मुख्य प्रयोग : सत्य – सेक्स – ब्रह्मचर्य – और उनकी सच्चाई

गाँधीजी

महात्मा गाँधीजी का आदर भारत के जितने लोग करते हैं, उससे अधिक लोग महात्मा गांधी की निंदा भी करते हैं.

कोई कहता है महात्मा गांधी भगत सिंह को नहीं बचा सके तो कोई बोलता है कि महात्मा गांधी अश्लील थे. महात्मा की निंदा और आलोचना सबसे अधिक उनके सेक्स और ब्रह्मचर्य के प्रयोगों पर होती है.

आज हम आपसे महात्मा गाँधीजी के तीन मुख्य प्रयोगों की बात करने करने वाले हैं.

आज आप यह समझ जायेंगे कि महात्मा गाँधीजी वाकई काफी बहादुर भी थे-

1. राज कमल प्रकाशन से प्रकाशित किशन पटनायक की पुस्‍तक विकल्‍पहीन नही है दुनिया के पृष्‍ठ संख्‍या 101 में गांधी और स्‍त्री में बताया गया है कि महात्मा गांधी कई स्त्रियों को चिट्ठिया लिखा करते थे. किन्तु यह पत्र गाँधीजी कभी किसी से छुपाते नहीं थे. इस बात को कोई भी नहीं बोलता है. यदि गाँधीजी का सत्य झूठा होता तो वह इनको सबसे छुपा सकते थे.

गाँधीजी

1 2 3 4 5 6 7

Article Categories:
इतिहास