Categories: मनोरंजन

देखिए किन किन बॉलीवुड हस्तियों के घर गणपति बाप्पा बिराजते है

भगवान गणेश को बुद्धि और समृद्धि के देवता माना जाता है.

भारत में हर साल धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जाता है. सिर्फ आम लोग ही नहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी हर साल अपने घर गणपति की स्थापना करते है वो भी अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद.

आईए देखते है  कि किन किन बॉलीवुड हस्तियों के घर गणपति बाप्पा बिराजते है.

1.   नाना पाटेकर-

नाना तो ठहरे पक्के मराठी माणुस ऐसे में गणेशोत्सव उनके लिए खास महत्व तो रखेगा ही. नाना के माहिम वाले घर में उनके पिता के जमाने से गणपति की स्थापना की जा रही है. सबसे खास बात ये है कि नाना गणपति की आखें खुद पेंट करते है. नाना के घर पर गणपति का दर्शन आम लोग भी कर सकते है.

2.   सलमान-

सलमान की मम्मी मराठी है इस वजह से भगवान गणेश की पूजा वो बड़े जोर शोर से करते है. बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तिया जैसे प्रिटी जिंटा उनकी एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी कैटरीना कैफ भी खासतौर गणपति के दर्शन करने उनके घर जा चुकी है.

3.   नील नीतिन मुकेश-

खासतौर पर नील नीतिन मुकेश की फरमाईश पर उनके पिता नीतिन मुकेश ने गणपति की स्थापना की थी. तब से हर साल घर में गणेशजी की प्रतिमा स्थापित की जाती है.

4.   तुषार कपूर-

इनके जूहू स्थित घर में गणेश जी की स्थापना होती है. इनके पापा जितेंद्र और बहन एकता कपूर गिरगॉव स्थित अपने पूराने घर में भी गणपति की पूजा करते है.

5.   रणबीर कपूर-

रणबीर कपूर अपने पापा ऋषि और कपूर फैमली के दूसरे सदस्यों के साथ आर के स्टूडियों में गणेशोत्सव मनाते है.

6.   ऋतिक रोशन-

ऋतिक रोशन के जुहू स्थित घर पर हर साल गणपति की स्थापना की जाती है.

7.   गोविंदा-

गोविंदा भी अपने घर पर गणेश जी की स्थापना करते है.

8.   सुजैन-

ये ऋतिक रोशन से अलग हो चुकी है इसके बावजूद भी वो गणपति की पूजा करती है.

9.   श्रेयस तलपड़े-

इनके घर पर हर साल गणेश प्रतिमा की स्थापना होती है.

10.   सोनू सूद-

दंबग में सलमान के साथ काम कर चुके सोनू सूद भी गणेश की स्थापना अपने घर पर करते है.

11.   विवेक ओबेरॉय-

ये भी हर साल गणपति की पूजा अपने घर पर करते है. ये अपने पूरे परिवार के साथ धूमधाम के साथ गणेशोत्सव मनाते है

12.   रितेश देशमुख-

रितेश देशमुख भी मराठी है ऐसे में गणेशोत्सव उनके लिए नई बात नही है. वो अपने मुंबई स्थित घर में गणेश जी की स्थापना करते है.

13.   श्रद्धा कपूर-

इस   एक्ट्रेस  की मम्मी मराठी है. ऐसे में इनके घर में हर साल गणेश पूजा  होती है . श्रद्धा कपूर  इको फ्रेंडली गणपति की स्थापना करना पसंद करती है.

गणेशोत्सव बस आने ही वाला है. इस साल भी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के घर पर गणेशोत्सव की धुमधाम देखने को मिलेगी.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

ये हैं भारत के भूतिया कॉलेज जो उड़ा देंगें आपके होश !

भारत के भूतिया कॉलेज - भारत के कई स्‍थान अपने भूतहा होने की खबरों को…

6 years ago

रिटायर होने के बाद कहाँ जाती हैं सेक्स वर्कर !

सेक्‍स वर्कर्स की लाइफ आम लोगों से काफी अलग और दर्दनाक होती है। जहां जवानी…

6 years ago

इस 12 साल की लड़की ने नींबू पानी बेचकर कमाए करोड़ों रुपए !

मिकाइला का नीबू पानी - कहते हैं कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं…

6 years ago

भारत के इन मंदिरों में आज भी होता है जादू-टोना !

भारत में ऐसे अनेक मंदिर और धार्मिक स्‍थल हैं जो अपनी तंत्र विद्याओं के लिए…

6 years ago

इन राशियों के लोग होते हैं सबसे बड़े बेवफा !

सबसे बड़े बेवफा - हर रिलेशनशिप में प्‍यार के साथ-साथ विश्‍वास का होना भी बहुत…

6 years ago

ये हैं बॉलीवुड के ‘देसी डान्सर नंबर-1’, दर्शकों को खूब भाता है इनका देसी डांस

बॉलीवुड के देसी डान्सर - बॉलीवुड में आजकल तेज तर्रार डांसरों की कमी नहीं है।…

6 years ago