भगवान गणेश को बुद्धि और समृद्धि के देवता माना जाता है.
भारत में हर साल धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जाता है. सिर्फ आम लोग ही नहीं बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी हर साल अपने घर गणपति की स्थापना करते है वो भी अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद.
आईए देखते है कि किन किन बॉलीवुड हस्तियों के घर गणपति बाप्पा बिराजते है.
1. नाना पाटेकर-
नाना तो ठहरे पक्के मराठी माणुस ऐसे में गणेशोत्सव उनके लिए खास महत्व तो रखेगा ही. नाना के माहिम वाले घर में उनके पिता के जमाने से गणपति की स्थापना की जा रही है. सबसे खास बात ये है कि नाना गणपति की आखें खुद पेंट करते है. नाना के घर पर गणपति का दर्शन आम लोग भी कर सकते है.