बचपन के खेल !
बचपन सब से सुनहरा वक़्त होता है हर किसी के जीवन में!
उन दिनों की शरारतें, खेल, मस्तियाँ चाह कर भी कभी वापिस नहीं आतीं पर हाँ, उनकी याद किसी भी उम्र में आपके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान ज़रूर ले आती है!
आज के दौर में जहाँ बच्चे घर से ज़्यादा बाहर नहीं निकलते, वीडियो गेम्स और स्मार्ट फ़ोन्स पर ही लगे रहते हैं, उन दिनों को याद करना जब हम खुद बच्चे थे और बाहर सड़क पर, मिटटी में, एक-दूसरे के घरों में क्या-क्या खेल खेलते थे सच में एक नयी स्फूर्ति ले आता है!
आओ ज़रा याद दिलाऊँ बचपन के खेल जो हम सभी ने खेले थे!
1) पिट्ठू
याद है, ये वो खेल है जहाँ नए बन रहे घरों से मार्बल यानि कि संगेमरमर के टूटे टुकड़े चुरा के मस्ती होती थी! 8-10 मार्बल के छोटे-छोटे टुकड़ों को एक के ऊपर एक रख दिया जाता, दो टीमें बन जातीं और निशाना होता उस ढेरी को तोडना! बॉल से ढेरी तोड़ी, एक टीम बॉल पकड़ने भागती और दूसरी टीम का काम होता बॉल पकड़ में आने से पहले फिर से ढेरी को तैयार करना! कुछ याद आया?
2) लंगड़ी टाँग
इसे कौन भुला सकता है? किसी भी पार्क में या खाली प्लॉट में खेल लिया करते थे! एक टाँग पर कूदते हुए दूसरी टीम के लोगों को आउट करना होता था और सुनने में आसान लगता है लेकिन मुश्किल था यार! कितनी बार गिरा हूँ मैं, याद नहीं लेकिन उस चोट में भी मज़ा था!
3) कंचे
इसकी लड़ाई तो आज भी कई दोस्तों के साथ है! कोई कहता है मैंने उसक कंचे देने हैं तो किसी से मुझे अपने कंचे लेने हैं! बचपन में निक्कर की जेबें फट जाया करती थीं जिस दिन कंचे के खेल में जीत होती थी| ये भर-भर कर कंचे जीतते और घर पर मम्मी की डाँट पड़ती कि उन्हें जेब में रखने की क्या ज़रुरत है! रंग-बिरंगे कंचों को अँधेरे में देखने का तो मज़ा ही कुछ और था!
4) स्टापू
खेल तो यह लड़कियों का था लेकिन लड़के भी इसमें कम मज़ा नहीं लेते थे! आखिर लड़कियों के साथ वक़्त बिताने के लिए क्या-क्या पापड़ नहीं बेले उन दिनों में जब फ़ेसबुक या ट्विटर नहीं था कि फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और लो हो गयी दोस्ती!
5) टिपि टिपि टैप
अच्छा ये वाला याद है? इस में और कुछ हो न हो, रंगों के बारे में कमाल का ज्ञान मिल गया था! जिस लड़के की डेन होती वो अपनी पसंद का एक रंग बोलता और बाकी सभी को उस रंग पर अपनी ऊँगली रखनी होती! चाहे वो रंग कमरे में किसी चीज़ पर हो या कपड़ों में या कहीं भी! जिसने नहीं रखा और पकड़ा गया, फिर उसकी बारी! लड़कों को शायद मजेंटा और हल्का वाला पिंक यहीं से पता चला होगा!
आ गया न बचपन वापिस? तो फ़ोन मिलाओ अपने बचपन के दोस्तों को और हो जाए एक-एक राउंड इन सभी खेलों का? मैं तो चला कंचे खेलने, आप क्या खेलोगे?
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…