पहले मजाक के लिए काल्पनिक पात्रों पर चुट्कुले और मजाकिया मैसेज बनते थे जिसको पढ़ कर और सुनकर हम हंसते थे.
लेकिन वर्तमान में कुछ ऐसे नेता उभरकर आये है, जिन्हों ने उन काल्पनिका पात्रों को खत्म कर उनकी जगह खुद ले ली है.
इन नेताओं ने न केवल राजनीति को मजाक बनाया बल्कि ऐसे ऐसे भाषण दिए और काम किये कि सबसे ज्यादा मजाकिया मैसेज इनके ऊपर बनने लगे है.
तो आइये जानते है कौन कौन है ये हास्यकला से भरपूर राजनेता –
राहुल गाँधी
वर्तमान में जब भी कोई चुटकुले और फनी काटून बनते है सबसे ज्यादा राहुल पर ही बनाते है. राहुल अच्छे नेता तो नहीं बन पाए लेकिन अच्छे हास्य विषय जरुर बन गए. इसका कारण यह है की राहुल याँ तो बोलने से पहले सोचते नहीं या उसको कभी पता ही नहीं होता कि उसको बोलना क्या है और चर्चा का विषय क्या है.
सोनिया गाँधी
राहुल के बाद चुटकुले उसनी माँ यानि सोनिया गाँधी टॉप पर हैं. सोनिया गाँधी पर जितने चुटकुले और कार्टून बनते है उतने किसी दूसरी महिला मंत्री या सांसद पर नहीं बनाते. सोनिया गाँधी अपने बेटे और मनमोहन सिंह को अपने इशारों पर चलाने के कारण सबसे ज्यादा हास्य चुटकुले का हिस्सा बनती है.
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिंह भी एक ऐसा पात्र बन गए है जिनपे कलाकारों को Joke बनाना अच्छा लगता है. लेकिन इसमें इनकी कोई गलती नहीं है. वो जिन लोगों के साथ उठाते बैठते है वो ही इतने फनी है कि कुछ मज़ाक इनकी तरफ आ ही जाते है. इनका अदाज़ ही लोगो को मजाक लगने लगता है. मनमोहन सिंह की चुप्पी और गाँधी परिवार के सामने जीहुजूरी करना मजाकिया बात बनती है.
अरविन्द केजरीवाल
चुटकुले और मज़ाक के मामले में अभी राहुल को कोई टक्कर दे रहे हैं तो वो है अरविद केजरीवाल, जिनके राजनीति में आने से पहले भी राहुल से तुलना की जाती है. जब केजरीवाल हर बात में राहुल से आगे हैं तो इसमें राहुल को कैसे जितने दे सकते है. अरविन्द केजरीवाल अपने समर्थ और विकास मुद्दे रहने के तरीके के कारण चुटकुलों में शामिल हुए.
लालू प्रसाद यादव
चुटकुले और मजाक के मामले में बिहार के लालू यादव किसी से कम नहीं. लालू यादव की बाते उनका अंदाज में चुटकुले बनते है. लालू पर अभी चुटकुले बनने कम हो गए हैं नहीं तो सबसे ज्यादा उन पर ही चुटकुले बनते थे. लालू की भाषा बोलने का तरीका और उनका चारा घोटाला वाला केस जिसने इनको हास्यपद नेता बनाया.
इस सारे नेताओं पर बने मजाकिया मैसेज लोगों के बीच काफ़ी मशहुर है. इन पर कही हुई हर बात को लोग मजाक में लेते हैं.
इन पर बने चुटकुले सबसे ज्यादा वाइरल होते है.