ह्यूमर

इन तस्वीरों को देखकर आपको लगेगा कि इस दुनिया में ‘हलकटों’ की कमी नही है।

जबसे सोशल मीडिया का चलन हुआ है लोगो का टेलेंट खुल कर सामने आ रहा है।

क्योंकि सोशल मीडिया पर इन लोगो का टेलेंट दुनिया के सामने पहुँच जाता है। हालाँकि आज हम सिर्फ इमेज एडिटर टूल फोटोशॉप की बात करेंगे, इस सॉफ्टवेर ने इंडिया वालो की क्रिएटिविटी को चार चाँद लगा दिए है।

आपको बता दें कि कुछ खास किस्म के बुद्धिजीवी लोग आजकल सोशल मीडिया पर आये दिन कोई ना कोई ऐसी तस्वीर पोस्ट कर देते है कि हम सोचने पर मजबूर हो जाते है कि बंदा सोचता कहां से है।

ये लोग क्रिएटिविटी की हद से इतना आगे निकल चुके है कि आम इंसान के बस की बात ही नहीं है कि इनके जैसा सोच भी सके। इन तस्वीरों को देखकर आपको यकीन हो जायेगा की बाकई में इस दुनिया में हलकटों की कमी नहीं है।

तो आप भी देखिये क्रेज़ी फोटोशॉप की तसवीरें, इनको देखकर आप अपनी हंसी रोक नही पायेंगे-

फोटोशॉप की तसवीरें –

1.  इस तस्वीर को देखकर तो रितेश देशमुख भी शरमा जाये.

2.  रोजर फेडरर जब ये तस्वीर देखेंगे तो इंडिया की क्रिएटिविटी देखकर पागल हो जायेंगे.

3.  वीर जारा का सिक्वल आ रहा है नाम रहेगा गणेश-जारा.

4.  फिल्म अवतार का इंडियन वर्जन ‘देशी अवतार’

5.  हद है यार, कम से कम पासपोर्ट फोटो तो नहीं लगाता.

6.  बंदा पेरिस नहीं जा सकता तो क्या हुआ, एफिल टावर को यही बुला लिया.

7.  इस तस्वीर में फोटोशॉप और लिखी हुई इंग्लिश दोनों कमाल की है, बेचारा सुपरमैन भी सोच रहा होगा कहा फंस गया.

8.  इस तस्वीर में बन्दे का कार के लिए प्यार देखकर आंसू आ जायेंगे.

9.  इस देशी स्पाइडरमैन को देखकर हॉलीवुड वालो को भी शर्म आ जाएगी.

10.  इस तस्वीर को देखकर फोटोशॉप बनाने वाला आत्महत्या कर लेगा.

11.  इस तस्वीर को बनाने वाले का बॉलीवुड के प्रति जो प्यार है वो पूरा आज बाहर आ गया.

12.  आशिकी का नया पोस्टर रिलीज हो गया है आप भी देख ले इस बन्दे की श्रद्धा कपूर के लिये आशिकी.

 

ये है फोटोशॉप की तसवीरें – इन तस्वीरों को देखकर आप इन महापुरुषों की क्रिएटिविटी का अंदाज़ा लगा सकते है।

Sudheer A Singh

Share
Published by
Sudheer A Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago