13. अरे अब बस करो भाई.. कितना हमें देखोगे!
बिहार के नेता लालू यादव की तस्वीरें जितनी भी पोस्ट की जाए उतनी कम है. लालू अपने फन्नी तस्वीरों की वजह से सुर्ख़ियों में रहते ही है, पर उनके भाषण और बातें भी लोगो को हंसाते है. लालू के अंदाज़ की कॉपी भी कई फिल्मो में की गई है.
वैसे लालू यादव एक ऐसे नेता भी है, जिनके कुल 9 बच्चे है. हर रंग हर ढंग में लालू एक मस्त मौला इंसान है. इनकी हमेशा कोशिश होती है कि, ये लोगो को सदैव हंसा सके…