जीवन शैली

जब पापा बच्चे सँभालते है तब हँसी अपने आप छुट जाती है!

हर बच्चे के पापा को बच्चे सम्हालना नहीं आता लेकिन जब भी पापा बच्चे सम्हालते है हमारी हंसी छुट जाती हैं.

पापा और बच्चे – पापा जब बच्चो को सम्हालते है तो अकसर कुछ ना कुछ ऐसा कर जाते हैं कि उसकी हरकतें फनी लगती है. कुछ बच्चों के पापा की हरकतें इतनी ज्यादा फनी होती है कि हँसी अपने आप निकल जाती है.

तो आइये देखते है पापा और बच्चे की तसवीरें – 

यह है एक प्यारे पापा का स्वीट बेबी देखिये पापा ने क्या किया है बच्चे का.

 

यहाँ देखिये बच्चे को सम्हालने की कोशिश में कैसे लगे हुए है.

माँ और पापा का बच्चे को खाना खिलाने का अंदाज़ जो सबसे अलग है.

बच्चे को के साथ ऐसे खेलते है कुछ बच्चो के पापा.

यह है पापा का बच्चे सम्हालने का तरीका देखिये हैं ना सबसे जुदा इन बच्चो के पापा.

जब पापा अपने बच्चो के साथ सोते हैं तो कुछ इस तरह बच्चे को सुलाते है.

इसमें देखिये पापा कैसे बच्चे को सम्हालते हुए कैसे खाना खा रहे है.

 

बच्चे को सुलाने का यह अंदाज़ होता है कुछ बच्चो के पापा का.

काम के दौरान ऐसे सम्हालते हैं बच्चो को पापा.

कुछ बच्चो के पापा बच्चो को इस तरह से काम भी  कराते है.

भले ही पापा को हमे बचपन में सम्हालना ना आता रहा हो लेकिन हमारी ज़िन्दगी को सम्हालकर सही रास्ता दिखाना जरुर आता है लव यू पापा

 

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

6 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

6 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

6 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

6 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

6 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

6 years ago