नई शुरुआत

आज करोड़ों में खेल रहे हैं देश के ये फंडू स्‍टार्टअप्‍स !

फंडू स्‍टार्टअप्‍स – आजकल लोग कई नए तरह के स्‍टार्टअप शुरु कर रहे हैं।

कुछ स्‍टार्टअप तो सुनने में बड़े अनोखे लगते हैं, इनके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा कि ऐसा भी कुछ हो सकता है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ दिलचस्‍प फंडू स्‍टार्टअप्‍स के बारे में बता रहे हैं।

फंडू स्‍टार्टअप्‍स –

1 – फारमार्ट

उत्तर प्रदेश कीफारमार्ट कंपनी किसानों को जरूरी संसाधन दिलवाने का काम करती है। इस स्‍टार्टअप कंपनी में ऐसे लोगों को जोड़ा गया जिनके पास खेती के लिए जरूरी मशीनरी था। इन मशीनरी को किसानों तक पहुंचाया गया। मशीनरी वालों को नियमित काम मिल गया और किसानों का सस्‍ती दरों पर मशीनें मिल गईं।

2 – INDUS OS

आईआईटी के 3 स्‍टूडेंट्स ने मिलकर एक ऐसा स्‍टार्टअप ऐप शुरु किया जिसमें 10 क्षेत्रीय भाषाओं में 5000 ऐप बना डाले हैं। इन तीनों ने स्‍टार्टअप की शुरुआत में 5000 फोन खरीदें और उनमें ऑपरेटिंग सिस्‍टम डाला और उसे स्‍टोर्स में जाकर बेच दिया। ये आइडिया हिट हो गया और इनका स्‍टार्टअप आज पूरे देश में छा गया है।

3 – लीगल डेस्‍क

दो दोस्‍तों ने मिलकर एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म तैयार किया जिसमें लोग घर बैठे ही कोर्ट-कचहरी का काम कर सकते हैं। इसमें आप गिफ्ट डीड, नाम बदलने या करेक्‍शन, लोन वगैरह के लिए एफिडेविट जैसे 100 डॉक्‍यूमेंट्स बनवा सकते हैं। एग्रिमेंट में साइन का करने का झंझट भी नहीं होता है।

4 – क्‍यूमैथ

मनन खुर्मा ने अपने स्‍टार्टअप द्वारा ऐसा मॉडल तैयार किया जहां घर में कैद महिलाएं आगे आकर बच्‍चों को पढ़ा सकें। मनन ने ऐसी महिलाओं को ट्रेनिंग दी और कुछ स्‍कूलों में नर्सरी से लेकर आठवीं तक पढ़ाना शुरु किया। आज मनन के साथ 2500 टीचर्स जुड़ी हुईं हैं।

5 – जुगनू

दिल्‍ली के आईआईटी के स्‍टूडेंट समर सिंगला ने एक ऐसी ऐप बनाई जिसमें आप ऑटो रिक्‍शा किराए पर ले सकते हैं। पहले ही दिन 90 लोगों ने ऐप से ऑटो बुक किया।

ये है वो फंडू स्‍टार्टअप्‍स जो मजाक मजाक में शुरू किया गए थे – ये स्‍टार्टअप बिजनेस और पैसा कमाने के लिए कम और मज़ाक में ज्‍यादा शुरु हुए थे।

Parul Rohtagi

Share
Published by
Parul Rohtagi

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

3 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago