श्री राम के चौदह साल के वनवास के दौरान वे अयोध्या से लेकर आज की श्री लंका तक गए थे|
सीता मैया को छुड़ाने में उन्होंने एड़ी-चोटी का ज़ोर लगा दिया था ये तो हम सब जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि अयोध्या से निकल कर भारत की सीमा रामेश्वरम तक उन्होंने कौन-कौन सी जगह विश्राम किया, कहाँ-कहाँ रहे?
आईये देखें वो 8 जगहें जहाँ श्री राम अयोध्या से रामेश्वरम तक के रास्ते में रुके थे:
1) अयोध्या
यहाँ श्री राम का जन्म हुआ और यहीं से वो अपनी पत्नी सीता और छोटे भाई लक्ष्मण के साथ 14 साल के वनवास के लिए निकले थे| ये शहर आज के उत्तर प्रदेश में है और राम जन्मभूमि के नाम से भी जाना जाता है!