Categories: विशेष

क्या आप जानते है 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के सिक्के जारी किये है भारत सरकार ने?

एक रूपया 2 रूपया और 5 या 10 रुपये के सिक्के से तो हम सब वाकिफ है.

इसके अलावा थोड़े समय पहले तक 50 पैसा और 25 पैसे के सिक्के भी चलन में थे. लेकिन क्या आपको पता है भारत सरकार ने अलग अलग मौकों पर 50 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक के सिक्के जारी किये है.

पिछले हफ्ते बाबा साहब अम्बेडकर की पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 रुपये और 125 रुपये के विशेष सिक्के जारी किये.

आज आपको बताते है कि कब और कौनसे इस प्रकार के विशेष सिक्के जारी किये गए.

1000 रुपये का सिक्का 

2010 में 1000 रुपये का एक विशेष सिक्का सरकार द्वारा ज़ारी किया गया.  तंजावुर में स्थित ब्रिहदेश्वर मंदिर के 1000 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में ये सिक्का ज़ारी किया गया.

35 ग्राम वजन वाले इस सिक्के में 80% चांदी और 20% तांबा था.

150 रुपये का सिक्का 

150 रुपये मूल्य वाला विशेष सिक्का चार बार अलग अलग मौकों पर जारी किया गया था.

2010 में भारत निर्माण के 150 वर्ष के  लिए चाणक्य के सम्मान में, 2011 में गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर के 150 वें जन्मदिवस के मौके पर, 2011 में ही एक सरकारी प्रतिष्ठान के 150 साल पूरे होने पर जारी किया गया.

2012 में भी 150 रुपये का सिक्का दो बार जारी किया गया. एक बार मोतीलाल नेहरु के 150 वें जन्मदिन पर और दूसरी बार  महामना मदन मोहन मालवीय की 150 वीं वर्षगाँठ पर. 2013 में स्वामी विवेकानंद के जन्म के 150 वर्ष पूरे होने पर भी एक विशेष सिक्का जारी किया गया.

125 रुपये का सिक्का 

2014 और फिर 2015 में 125 रुपये का विशेष सिक्का सरकार द्वारा जारी किया गया. 2014 में स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म के 125 साल पूरे होने पर और 2015 में भारत के राष्ट्रपति और विश्वप्रसिद्ध शिक्षाविद् सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के 125 वर्ष पूरे होने के मौके पर विशेष सिक्का ज़ारी किया गया.

100 रुपये का सिक्का 

सब्सेस ज्यादा बार 100 रुपये का विशेष सिक्का सरकार द्वारा जारी किया गया है. 2010, 2011, 2012, 2014 और 2015 पांच साल में कई बार जारी किया गया.

2010 में   C. Subramanium और मदर टेरेसा की जन्मशती के उपलक्ष्य में .

2011  में विमानपत्तन के 100 वर्ष पूरे होने पर,21 वें कॉमनवेल्थ खेलों के आयोजन पर और ICMR के शताब्दी वर्ष पर 100 रुपये के सिक्के जारी किये गए

2012 में कुका आन्दोलन के 150 साल होने पर.

2014 में कोमागता मारू घटना के 100 वर्ष पर, प्रख्यात गायिका बेगम अख्तर के 100वीं और जमशेद जी टाटा की 175 वीं वर्षगाँठ के उपलक्ष्य में 100 रुपये का सिक्का जारी किया गया.

2015 में महात्मा गांधी के दक्षिण अफ्रीका से भारत आने के 100 साल पूरे होने पर, स्वामी चिन्मयानन्द की जन्मशती पर और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भी 100 रुपये के सिक्के ज़ारी किये गए.

75 रुपये का सिक्का 

2010 में भारतीय रिज़र्व बैंक के 75 साल पूरे होने के अवसर पर भारत सरकार ने ये विशेष सिक्का जारी किया.

60 रुपये का सिक्का 

60 रुपये का विशेष सिक्का भी दो साल 2012 और 2014 में जारी किया गया है.

2012 में India Government Mint, Kolkata की 60वीं वर्षगाँठ पर विशेष सिक्का जारी किया गया.

2014 में Coir Board की हीरक जयंती के मौके पर 60 रुपये का सिक्का जारी किया गया.

ये सभी विशेष सिक्के है जो बाज़ार में उपलब्ध नहीं है. लेकिन फिर भी कभी कभी किसी किस्मत वाले सिक्के एकत्रित करने वाले के हाथ कभी कभी ऐसे विशेष सिक्के मिल जाते है.

Yogesh Pareek

Writer, wanderer , crazy movie buff, insane reader, lost soul and master of sarcasm.. Spiritual but not religious. worship Stanley Kubrick . in short A Mad in the Bad World.

Share
Published by
Yogesh Pareek

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago