3) मस्ती-मज़ा
ये तो 100% तय है कि उनकी कंपनी में आप जितने मज़े करेंगे उतना कहीं और नहीं कर पाएँगे! उनके स्वभाव में ही दुखी या उदास होके मुँह फुलाये बैठना नहीं लिखा! हँसने और हँसाने का गुर हासिल है और इसीलिए उनके साथ बिताया वक़्त पेट पकड़ के हँसते हुए बीतेगा!