8 – स्वदेशी आंदोलन
स्वदेशी आंदोलन भारत को आज़ादी दिलाने के लिए किए गए आंदोलनो में से एक था. इसे भारतीयों की सफल रणनीति के लिए भी जाना जाता है.
7 अगस्त सन 1905 को कलकत्ता के ‘टाउन हाल’ में ‘स्वदेशी आंदोलन’ की घोषणा की गई तथा ‘बहिष्कार प्रस्ताव’ पास किया गया.