10 – गरीबी
इतने वर्षों के बाद भी भारत गरीबी का दंश झेलने को मजबूर है. यहां अमीर और अमीर होता जा रहा है एवं गरीब और गरीब होता है. इससे देश चाह कर भी विकास की ओर नहीं बढ़ पा रहा है.
ये थी झूठी आजादी – इन बातों को पढ़ने के बात शायद ही आपको लगेगा कि आज हम आजाद भारत में रह रहे हैं. असल में जो आजादी हमें मिली है वह झूठी आजादी है और इस आजादी में आग लगाने का हर पीड़ित व्यक्ति का दिल जरुर करता होगा.