मोबाइल

PHOTOS: Freedom 251 मोबाइल जल्द होगा आपके हाथों में ! मोबाइल की 10 बड़ी बातें

Freedom 251 मोबाइल जब भारत में क्रांति के रूप में लांच किया गया था, तब काफी हल्ला किया गया था.

मोबाइल से ज्यादा तो यह सरकार के लिए सरदर्दी बन चुका था. पिछले काफी दिनों से बस यही बहस चल रही थी कि आखिर Freedom 251 मोबाइल जनता के हाथ में कब आ रहा है.

तो आखिर कंपनी ने घोषणा कर दी है कि इसी माह 30 जून से यह Freedom 251 मोबाइल लोगों के घर पहुंचना शुरू हो जायेगा.

तो आज इसी क्रम में हम आपको Freedom 251 मोबाइल की 10 ख़ास बातें बताने वाले हैं-

1. Freedom 251 मोबाइल की कीमत ही इसकी सबसे खास बात है, जो मात्र 251 रुपये है. इसकी इसी कीमत की वजह से जांच कम्पनियों की निगाह में यह फोन बना हुआ है.

2. इस फोन में 4 इंच की क्यूएचडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन दी गई है. अब इस रेंज में इतनी बड़ी स्क्रीन वाला कोई फोन बाजार में नहीं है.

3. फोन ड्यूल सिम के साथ ही 3 जी नेटवर्क पर काम करता है. यानि की एक ही समय में दो सिम और वह भी तेज इंटरनेट स्पीड के साथ.

4. Freedom 251 में 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई ​है। साथ ही मोबाइल की एक साल की वारंटी भी है. मतलब खराब होने पर कम्पनी आपको मोबाइल सही करके देगी.

5. फोन में हिम्मत एप, वाट्सएप, फेसबुक और जीमेल जैसे फीचर पहले से इंस्टाल होंगे. इसका मतलब यह है कि अब आप सस्ते में डिजिटल होने जा रहे हैं.

6. 1 जीबी रैम होने की वजह से फोन हैंग नहीं होगा और इसे आसानी से चलाया जा सकेगा.

7. फोन में 3.2 मैगापिक्सल का कैमरा पीछे तथा 0.3 एमपी कैमरा आगे की तरफ है. आप इस फोन से अपनी एक अच्छी तस्वीर भी ले सकते हैं.

8. इसमें 1450 एमएएच की बैटरी भी है. घंटों अपनों से बात करने पर भी फोन की बैटरी खत्म नहीं होगी.

9. फोन का लुक देखने में आईफोन जैसा है, जो बेहद खूबसूरत लगता है.

10. हालांकि यह फोन 251 रुपये है, लेकिन आपको यूज करते हुए ये फोन 551 रुपये का पड़ेगा.

फरवरी में बुक कराए गए फोन की डिलीवरी 30 जून को होगी. वैसे अगर सब कुछ सही रहा तो यह फ़ोन देश के लिए एक क्रांति ही है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

अगर हनुमान से यह भूल न होती तो बच सकती थी भगवान श्रीराम की जान

भगवान राम और उनके भाई लक्ष्मण की मृत्यु सरयू में जल समाधि लेने के कारण…

6 years ago

इन 10 बॉलीवुड सितारों को अंतिम समय में उनके परिवार ने त्याग दिया

सितारे जिनको परिवार ने त्याग दिया - देखी जमाने की यारी, बिछड़े सभी बारी-बारी गुरुदत्त…

6 years ago

किसी का हाथ देखकर यूं पता लगाये भविष्य में होने वाले बच्चों की संख्या

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार आपके हाथों की रेखाओं में आपके भविष्य की तमाम जानकारियां…

6 years ago

नमस्‍कार के पीछे है वैज्ञानिक रहस्य, क्या आप जानते है ?

नमस्‍कार हमारी संस्‍कृति का हिस्‍सा है. नमस्‍कार सदियों से हमारी जीवन शैली से जुड़ा हुआ…

6 years ago

वो दुनिया जो डूब गई पानी के नीचे, आज भी उनकी वहा मौजूदगी है

कुछ ऐसे अस्तित्व होते है, जो किसी के मिटाए नहीं मिटते. तेजस्वी ताकत को इस…

6 years ago

सबसे बड़े भारतीय खजानो की अभी तक नहीं की गई खोज

भारत देश एक समय में सोने  की चिड़िया कहलाता था. इस चिड़िया का फायदा कई…

6 years ago