सेहत और सुंदरता के लिए फ्रांस ने बनाया अनोखा कानून

 सेहत और सुंदरता को बनाए रखने के लिए और उसको बरकरार रखने के लिए भला कोई कानून बनाता है?

लेकिन यह सच है. फ्रांस ने हाल ही में ऐसे एक कानून को पारित किया है. कुछ देशो में ऐसे कानून के सकारात्मक परिणामो को देखते हुए, इस निर्णय को लिया गया है. ग्लोबल वार्मिंग का प्रभाव आने वाले काल में चिंताजनक है. यह भी एक कारण है. धीरे धीरे विदेशो में इस तरह रूफ गार्डन को अनिवार्य कर रहे है.

इस लिए फ्रांस ने हाल ही में ग्रीन रूफ का कानून बनाया है.

क्या है फ़्रांस का ग्रीन रूफ कानून ?

ग्रीन कार्यकर्ताओं की मांग थी की सभी नई इमारतों की पूरी छत बगीचे में तबदील हो. लम्बे समय से चल रहे इस आन्दोलन को हालही में हरी झंडी मिली. किंतु सरकार ने केवल व्यावसायिक इमारतों पर छत बनाने के लिए मंजूरी अभी दी है.

इस कानून के मुताबिक़ व्यावसायिक इमारतों के आधे छत पर या तो बगीचा हो या फिर सोलर प्रणाली. मगर यह नए व्यावसायिक इमारतों पर लागू रहेगा.

और कौन से देश में है ऐसा कानून ?

२००९ में जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, स्विट्जरलैंड ने व्यावसायिक इमारतों के साथ आवासीय भवनों पर भी यह कानून अनिवार्य किया है. जबकी संयुक्त राज्य अमेरिका में व्यावसायिक इमारतों पर सौर पैनलों बिठाने का चलन तुल पकड़ रहा है.

भारत की बात करते है

वैसे तो भारत में ग्रीन रूफ का कोई कानून तो है नहीं. लेकिन पश्चिमी देशो की नक़ल से अछूते नहीं है।  कुछ लोग इसे हेप्पनिंग ट्रेन्ड मानते है. ट्रेंड कोई भी हो उसके परिणाम अगर अच्छे ही तो वो बेहत शानदार बात है.

ऐसे ही शानदार ट्रेंड फ़ॉलो कर रहा है बंगलुरु शहर.

करीब २५%-३०% ग्रीन रूफ की मांग है इस शहर में.

ग्रीन रूफ के फायदे

ख़ास कर के महानगरों में जहा पेड़ पौधे बेहद कम होते है और बगीचे गीने चुने होते है.

ऐसे आबादी वाले शहरों में सीमेंट की बिल्डिंगो पर हरे बगीचे वातावरण में ताज़गी और शीतलता कायम करने में कारगर साबित हॊगे. बारीश के मौसम में छत पर गिरने वाली पानी को सहज जतन कर सकते है. गरमी और ठण्ड के मौसम में ईमारत को तेज़ी से ठंडा और शीतल करता है या रूफ बगीचा.

अल्ट्रावायलेट किरणों से होने वाले नुकसान से बचाकर इमारतों की आयु बढ़ सकती है.

यह हरी छत आग प्रतिरोध की तौर पर फायदेमंद साबित होती है.

सौर पैनलों से नैसर्गिक बिजली मिलती है, इस उर्जा से सारी इलेक्ट्रोनिक वस्तुए चलती है. जैसे फैन, टीवी, एल ईडी वल्ब आदि.

ग्रीन रूफ के नुकसान

जहा फायदा है वहा नुकसान तो होता ही है. किंतु कौन सी चीज़ किसके मुकाबले ज्यादा है, यह जानकर ही फैसला करना योग्य होता है.

ग्रीन रूफ के तो फायदे बहुत है, लेकिन नुकसान अधिक नहीं.

अगर कोई उचित तरीके से ग्रीन रूफ बनाना चाहता है तो उस वास्तु की लागत अधिक रहेगी. ग्रीन रूफ के इमारतों को पहले से ही प्लान करके निर्माण करना होता है. छतों को जल और जड़ रोधक बनाने के लिए काफी खर्च करना पड़ता है. बारिश में गिरने वाला पानी छत पर एकत्रित ना होने के लिए एक अच्छी प्रणाली का उपयोग करना पड़ता है.

सौर पैनल मंहगे होते है किंतु सरकार इस पर सब्सिडी देती है.

ग्रीन रूफ का यह चलन वाकई में देश की सुंदरता बढाता है और लोगों की सेहत बरक़रार रखता है.

ऐसा कानून भले ना बने लेकिन सभी लोगों ने अगर इस तरह ग्रीन रूफ को प्राधान्य दिया तो काफी हद तक उनकी सेहत हमेशा अच्छी रहेगी और विश्व में एक अलग मुकाम हासिल करेंगे.

Neelam Burde

Share
Published by
Neelam Burde

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago