6) लैंस्लोट और गुनेवियर
किंग आर्थर की पत्नी गुनेवियर को मोहब्बत हो गयी उन्हीं की सेना के सर लैंस्लोट से! लेकिन इस तरह की मोहब्बत छुपाये नहीं छुपती! एक दिन किंग आर्थर के सैनिकों ने इनका सच जान लिया और रानी गुनेवियर को आग में जला कर मारने की सज़ा दे दी गयी! जो लैंस्लोट अपनी जान बचा कर पहले भाग गया था, मोहब्बत की ख़ातिर वापस आया और अपनी मेहबूबा की जान बचायी! लेकिन फिर भी दोनों एक ना हो सके और ज़िन्दगी बचाने के चक्कर में ज़िन्दगी भर अकेले, एक दूसरे से अलग होकर रहना पड़ा!