5) शाह जहान और मुमताज़ महल
शाह जहान की कई पत्नियों में से एक लेकिन उनके दिल के सबसे क़रीब रहने वाली मुमताज़ महल ने अपनी मोहब्बत से दुनिया को बेहतरीन तोहफ़ा दिलवाया! जीते जी तो कुछ कर ना पायीं, मरने के बाद शौहर ने उनकी याद में जो ताज महल बनवाया, उसे दुनिया में कौन नहीं जानता! 20 साल लगे इस मोहब्बत की इमारत को बनने में जिसे देखते-देखते ही शाह जहान ने आखरी साँसें लीं!