इश्क़-मोहब्बत की कुछ अमर कहानियाँ वक़्त के दरिया में बह चली हैं| वो आशिक़ कुछ ऐसे भुलाये जा चुके हैं जैसे कि आज की पीढ़ी इश्क़ को ही भुला रही है! रह गया है तो सिर्फ़ इश्क़ का एक ख़याल, जिसे पाने के लिए सब भागे जा रहे हैं!
पेश करता हूँ रोमियो जूलिएट के अलावा जो आशिक़ हुए, उनकी गाथाएँ! क्या पता है, इश्क़ का नया जन्म ही हो जाए!
1) क्लिओपैट्रा और मार्क एंटनी
विलियम शेक्सपियर द्वारा सारी दुनिया में मशहूर किये गए इन आशिक़ों के बारे में जितना कहा जाए कम है! इन दोनों की मोहब्बत ने इनके देश इजिप्ट को बेहद शक्तिशाली बना दिया था लेकिन इनके दुश्मन, रोम के लोगों को ये बात हज़म नहीं हुई! बस फिर क्या था, जब मार्क रोम के साथ लड़ाई में दो-दो हाथ कर रहे थे, उन्हें झूठी खबर दे दी गयी कि उनकी पत्नी क्लिओपैट्रा की मृत्यु हो गयी है! ये सुनते ही मार्क ने अपनी ही तलवार पर गिर अपनी जान दे दी! उनकी मौत की ख़बर सुन क्लिओपैट्रा ने भी आत्महत्या कर ली! उफ़, सच्चे प्यार के लिए कुर्बानी तो देनी ही पड़ती है!