विशेष

इनको देखने के बाद आप लाइफ की टेंशन भूल कर खुश हो जायेंगे

भगवान और कुदरत  ने कुछ चीजों में ऐसा  जादू भरा है कि  उनको देखने के बाद इंसान अपनी सारी परेशानी भूल जाता है.

उन जादुई चीजों में बच्चे और उनकी हरकतें है, जिनको देखने के बाद आपका दिमाग शांत हो जाएगा और आप लाइफ की टेंशन भूल जायेंगे.

आइये देखते हैं इनके फनी फोटो देखकर आप लाइफ की टेंशन भूल जायेंगे.

1.  जब समस्या का समाधान है तो उसके लिए परेशान होने का क्या फायदा और जब समस्या का कोई समाधान ही नहीं तो परेशान रहने का कोई मतलब नहीं. इसलिए टेंशन छोडो हमेशा खुशा रहो.

2.  ज़िन्दगी में जो मिले उसको प्यार से स्वीकार करो क्योकि हर चीज से या तो सबक मिलता है या कामयाबी. ज़िन्दगी में कोई भी तजुरबा  बेकार नहीं जाती.

3.  ज़िन्दगी आज में हैं इसलिए सिर्फ आज में जियो कल सिर्फ एक सपना होता है चाहे बिता हुआ कल हो या आने वाला कल हो. इसलिए आज में जीना सीखो.

4.  सकारात्मक चीजों की उम्र कम होती है. ज़िन्दगी में कामयाबी और सीख हमेशा नकारात्मक चीजों से मिलती है.  किसी बात का जवाब हां मिलता है तो वो वही खत्म और ना होता है तो हमारा दिमाग और सोच का दायरा बढ़ जाता है. इसलिए ना शब्द हाँ से ज्यादा अच्छा होता है.

5.  ज़िन्दगी सिर्फ उतनी होती है जितना पल हम ख़ुशी और जोश में जीते हैं.

6.  दुनिया में हर समस्या का समाधान होता है और जब  समस्या का समाधान नहीं होता तो वही से अविष्कार का जन्म होता है.

7.  सिर्फ कमजोर चीजे ही टूटती हैं. इसलिए अपने आप को हमेशा मजबूत बनाकर रखो ताकी कोई भी विपरीत परिस्थिति में कोई आपको तोड़ न पाए.

8.  परेशानी में हमेशा ज्यादा खाना खाओ और भीड़ में लोगो के बीच बैठो क्योकि ज़िन्दगी की सारी समस्या सिर्फ शरीर और आसपास के लोगो से ही आती है और जहाँ से समस्या आती है समाधान भी वही पर मिलता है.

9.  रोना जरुरी होता है क्योकि रोने से दिल, आँख और दर्द साफ़ हो जाता है. इसलिए ज्यादा दर्द होने पर रोना अच्छा होता है.

10.  अपने अलवा कभी किसी से कोई उम्मीद मत रखो. ऐसा करने से हमेशा खुश रहोगे और तकलीफ नहीं होगी.

परेशान रहना, उदास बैठना, गुस्सा करना, लड़ाई करना, चीखना चिल्लाना किसी समस्या का समाधान नहीं. इसलिए लाइफ की टेंशन छोडो और समस्या का समाधान खुशी खुशी खोजो क्योकि जितना वक़्त परेशान रहने में गुजरेगा हो सकता है उतने वक़्त में  समाधान मिल जाये.

Dr. Sarita Chandra

Share
Published by
Dr. Sarita Chandra

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago