ENG | HINDI

फुटबॉल के दीवानों की ये तस्वीर देखकर आपकी आँखें फटी की फटी रह जाएंगी

फुटबॉल की दीवानगी

फुटबॉल की दीवानगी किसी एक देश में नहीं बल्कि हर देश में छाई रहती है.

जैसे ही ये महाकुम्भ शुरू होता है लोगों की निगाहें मैच दर मैच लग जाती हैं. अपने फेवरेट टीम को जिताने के लिए लोग खूब शोर मचाते हैं. लोगों को लगता है कि अगर वो शोर मचाएंगे तो उनकी आवाज़ उनके टीम तक जएगी और टीम का उत्साह बना रहेगा.

फुटबॉल विश्व कप के दौरान ऐसी कई फोटो सामने आती हैं जो कभी हंसाती हैं तो कभी रुलाती हैं.

आइये एक नज़र ऐसी ही कुछ फुटबॉल फँस की फोटोस पर डालते हैं.

फुटबॉल की दीवानगी –

इस फोटो में जनाब देखने में तो काफी बड़े लग रहे हाँ लेकिन मैच के दौरान बिलकुल बच्चे बन गए हैं.

आपको बता दें कि ये फूटबाल का विश्वकप रूस में खेला जा रहा है. ऐसे में रूस के राष्ट्रपति का इस तरह से पूरी धरती को ही फुटबॉल समझ लेना सच में फनी है.

इन दो मोहतरमा को देखिए. एक तो फिर भी ठीक हैं, लेकिन दूसरी ने अपने सीने पर लव लिखा रखा है.

ये जनाब तो पूरी टोकरी लेकर ही चल दिए हैं. उसपर मैक्सिको लिखा रखे हैं. बड़ा ही एन्जॉय कर रहे हैं ये.

जब अपनी फेवरेट टीम हार जाए तो कुछ इस तरह का नज़ारा होता है. आप देख सकते हैं कि कैसे सभी लोग उदास हो गए हैं. ये सिर्फ आपको फुटबॉल में ही देखने को मिलता है.

टीम के खिलाड़ियों को किस दे रहा है एक खिलाड़ी. शायद ये टीम का उत्साह बढाने के लिए हैं.

फुटबॉल के दीवानों

ये मैडम तो बिना कुछ पहने ही निकल लीं. सिर्फ अपनी बॉडी को पेंट करवा लिया है. ज़रा देखिए कैसी दीवानगी है ये फुटबॉल की.

फुटबॉल की दीवानगी

कोच को ही मुंह चिढाते हुए दिख रहे हैं दो खिलाड़ी.

फुटबॉल की दीवानगी

दुनिया फुटबॉल देख रही है और ये जनाब अपनी बगल वाली मैडम का कुछ और ही देख रहे हैं. वैसे ये मोहतरमा भी कुछ कम नहीं हैं.

फुटबॉल की दीवानगी

इस फोटो में कैसे प्रिंस हैरी दौड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. फुटबॉल के आते ही लोग इन्टरनेट पर इस तरह की फोटो बनाना खूब चालू रखते हैं. ऐसी फोटो लोगों को पसंद आती हैं.

फुटबॉल की दीवानगी

उफ़… अगर ऐसी फैन्स होंगी तो मैच खेलने पर किस खिलाड़ी का ध्यान रहेगा. ये लड़कियां खिलाड़ियों का ध्यान भटका सकती हैं.

फुटबॉल की दीवानगी

पक्का ये तस्वीर भारत के बच्चों की है. देखिए सभी फुटबॉल के सुपर हीरो की जर्सी पहनकर खड़े हैं. इन बच्चों को ऐसा करने में कितनी ख़ुशी होरही है.

फुटबॉल की दीवानगी

ये है फुटबॉल की दीवानगी – असल में फुटबॉल एक ऐसा गेम है जो दुनिया में हर जगह खेला जाता है. असल में इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि एक ही फुटबॉल में कई लड़के खेल लेते हैं. गरीब से गरीब और अमीर से अमीर लड़के खेलते हैं.

फुटबॉल का खुमार अब कुछ ही दिनों में ख़त्म हो जाएगा. वैसे भी इस बार ये दावा किया जाता है कि इस बार कोई नया ही चैम्पियन होगा फुटबॉल का. किसी नई टीम के सर सजेगा ये ताज.

अगर आपके पास भी इस तरह की मजेदार तस्वीरें होंगी तो आप भी हमें भेज सकते हैं. फ़िलहाल आप इस खेल को खूब एन्जॉय कीजिए.