यात्रा और खान-पान

शादी से पहले पुरुषों को ये 12 चीज़ें खाना क्यों है जरुरी !

शादियों का मौसम शुरू हो चूका है और शादियों में जितनी तैयारियां करो, कम ही होती है।

ऐसे में सबसे महत्वपूर्ण बात हम भूल ही जाते है और वो है हमारी हैल्थ। खासकर लड़कें शादी की भागदौड़ में अपनी सेहत का ख्याल रखना ही भूल जाते है।

इसलिए आज हम बताने जा रहे है शादी के वक़्त पुरुषों की डाइट प्रोग्राम के बारे में जो जल्द ही शादी करने जा रहे है।

तो आप अपनी डाइट में थोड़ी-सी एक्स्ट्रा चीजें शामिल करके शादी के पहले अपने लुक को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। महर्षि आयुर्वेद हॉस्पिटल, नई दिल्ली की डॉ.भानु शर्मा बता रही हैं ऐसे ही 12 फूड के बारे में जो शादी से पहले पुरुषों को खाना चाहिए-

शादी के वक़्त पुरुषों की डाइट –

1 – नट्स

इसमें एंटीऑक्सीडेन्ट्स होत है जिससे मांइड रिलैक्स होता है। इसमें मौजूद विटामिन E लुक को एट्रेक्टीव बनाने में मदद करता है। इसलिए नाश्तें में मुट्ठीभर नट्स जरुर खाएं।

2 – केसर वाला दूध

इसमें सेफ्रेनल होता है जो चेहरे की रंगत निखारने में मदद करता है, इसे पीने से एनर्जी मिलती है और कमजोरी दूर होती है। नाश्ते के साथ जरुर केसर वाला दूध पिए।

3 – पपीता

इसमें पेम्पैन होता जो फेयरनेस बड़ाने में मदद करता है, इसे फ्रूट चाट में शामिल करे या शेक बनाकर पिए।

4 – नारियल पानी

इसमें इलेक्ट्रोलाइट्स होते है जो चेहरे की रंगत निखारते है। दिन में एक बार नारियल पानी जरूर पिए।

5 – ब्लेक टी

इसमें पॉलीफेनाल्स होते है जिससे बालों की चमक बढ़ती है। यह बॉडी की इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है। इसलिए दिन में दो बार ब्लेक टी पिए।

6 – सेब

इसमें फाइबर की मात्रा अधिक होती है जिससे देर तक भूख नहीं लगती। यह वजन नियंत्रित करने में मदद करता है इसलिए रोज नाश्ते में एक सेब खाए।

7 – खीरा

इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है, जिससे स्किन हाइड्रेट रहती है, और चेहरे का ग्लो बढ़ता हैं। रोज खीरा खाएं या इसका जूस पिए।

8 – ओट्स

इसमें फाइबर होते है जिससे बॉडी के टॉक्सिंस दूर होते है, और स्किन सॉफ्ट और शाईनी होती है। रोज नाश्ते में एक कटोरी ओट्स खाए।

9 – सोयाबीन

इसमें आइसोफ्लेवोंस होते है जिससे स्किन में निखार आता है, और बालों की ग्रौथ बड़ती है। सोया मिल्क पिए या टोफू को अपनी डाइट में शामिल करे।

10 – दालें

इसमें आयरन, जिंक होता है जिससे बाल काले और घने होते है। रोज दिन में एक कटोरी दाल खाए। इसे अंकुरित करके भी खा सकते है।

11 – अंडा

इसमें मौजूद ल्यूटिन स्किन की नमी को बनायें रखने में मदद करता है। रोज नाश्ते में दो अंडे उबालकर खांए।

12 – फिश

इसमें ओमेगा-3 फेट्टी एसिड होता है। जिससे बाल काले और घने होते है। रोस्टेड या ग्रिल्ड फिश खांए।

ये है शादी के वक़्त पुरुषों की डाइट – अगर आप भी शादी करने जा रहे है तो इस डाइट को फोलो करके अपने लुक को और भी ज्यादा एट्रेक्टीव और हेंडसम बना सकते है।

Sudheer A Singh

Share
Published by
Sudheer A Singh

Recent Posts

यही है वो गुफा जहाँ शिव के रुद्रावतार हनुमान जी ने लिया था जन्म !

हनुमान जी का जन्म - हमारे देश में पवनपुत्र  हनुमान जी के भक्तों की कोई…

6 years ago

12 महीनों में कई खास कारणों के लिये जाना जाता है मई का महीना !

साल के 12 माह और उन महीनों की खास बातें। जो ज्यादातर लोग जानते ही…

6 years ago

अगर ये 6 चीजें खाते हैं आप तो कैंसर से डरने की जरूरत नहीं है !

चीज़ें जिनके सेवन से कैंसर दूर रहता है - कैंसर दुनिया के सबसे भयावह रोगों…

6 years ago

घंटो बैठकर काम करने को मजबूर हैं तो सेहत के लिए अपनाइए ये उपाय !

घंटों बैठकर काम करनेवालों के लिए - सब जानते हैं कि ऑफस में यदि लंबे…

6 years ago

कुंभकरण महान वैज्ञानिक था – रामायण के इस पात्र के कई रहस्य नहीं जानते होंगे आप !

कुंभकरण के बारे में जो बात सबसे अधिक प्रचलित है वह यह है कि वह…

6 years ago

अपनी कला से अधिक इन चमत्कारी पत्थरों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स !

स्टार जिसकी किस्मत रत्न ने बदली - चाहे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन हो या…

6 years ago