ENG | HINDI

ये ८ फ़ूड्स खाने से आपको जेल भी जाना पड सकता है !

फूड्स जिनको खाने से जैल में जा सकते है

फूड्स जिनको खाने से जैल में जा सकते है – दुनिया के कई देशों में ऐसे फ़ूडस खाना गैर-कानूनी है जिन्हें रेयर वाइल्ड एनिमल्स को मार कर बनाया जाए.

जापान में व्हेल खाने पर पाबंदी है तो ताइवान में डॉल्फिन खाना गैरकानूनी है.

आज हम आपको दुनिया के कुछ ऐसे ही फ़ूडस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें फूड्स जिनको खाने से जैल में जा सकते है – जिनके खाने पर दुनिया के कई देशों में पाबंदी है और इन्हें खाने पर आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.

फूड्स जिनको खाने से जैल में जा सकते है – 

  • डॉलफिन, ताइवन

१९८९ से ही ताइवान में डॉलफिन खाने पर पाबंदी लगाई हुई है. इसके बावजूद भी ताइवान में हजारों डॉलफिनो की हत्या की जा जाती है ताकि लोग उसे गैरकानूनी ढंग से खा सके.

 फूड्स जिनको खाने से जैल में जा सकते है

  • पैंगोलिन, चीन

पैंगोलिन चीन के लोगों का पसंदीदा खाना है, जिसके कारण इस जीव पर खतरा पैदा हो गया है. इसी खतरे से निपटने के लिए चीन ने पैंगोलिन के शिकार पर पाबंदी लगा दी है.

 फूड्स जिनको खाने से जैल में जा सकते है

  • इकिडना, न्यूपापुआ गिनी

इकिडना एक ऐसा जीव है जो केवल न्यूपापुआ गिनी में ही पाया जाता है. चीन की ही तरह यहाँ के लोगों में इकिडना की बढती मांग के कारण इस जीव की आबादी में भारी गिरावट देखी गई जिसके बाद यहाँ की सरकार ने इसके शिकार पर रोक लगा दी.

 फूड्स जिनको खाने से जैल में जा सकते है

  • सालामैंडर, चीन

ये विशाल जीव साउथ चीन में पाया जाता है. तीस सालों में इसकी बढ़ती मांग के चलते इसके एक टुकड़े की कीमत $1000 डॉलर से भी ज्यादा हो गई है. इस जानवर की जनसंख्या में 80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है जिसके बाद से इसके शिकार पर चीन ने रोक लगा दी.

 फूड्स जिनको खाने से जैल में जा सकते है

  • माउंटेन चिकन, डोमिनिका और मोंनसेरेट

कैरेबियाई लोगों में इस मेंढक की इतनी लोकप्रियता है की केवल कुछ दशकों में ही इसकी आबादी 80 फीसदी तक गिर गई. बेहरहालडोमिनिका में इस के शिकार पर 1990 में ही रोक लगा दी गई थी.

 फूड्स जिनको खाने से जैल में जा सकते है

  • शार्कफिन, चीन

शार्कफीन एक ऐसी डिश है जो चीन में केवल अमीर लोग ही खाते हैं. ताइवान में इस फूड को 2011 में ही बैन कर दिया था. लेकिन चीन में इसे केवल कुछ जगहों से ही हटाया गया है. इसे चीन में अभी खाना पूरी तरह से गैरकानूनी नहीं है.

 

  • ओर्टोलन, फ्रांस

ये एक प्रकार की चिड़िया है जिसे यूरोप में पाया जाता है. फ्रांस में इस चिड़िया को बड़े ही चाव से खाया जाता था. लेकिन इस फूड को 1998 में गैरकानूनी घोषित कर दिया. अब इस चिड़िया को खाने वाला हर व्यक्ति जेल की सलांखो के पीछे पहुंच सकता है.

 फूड्स जिनको खाने से जैल में जा सकते है

  • ग्रीन सी टर्टेल, कैमन आइलैंड

हर साल कैमनआइलैंड पर लोग इस हरे मांस वाले समुद्री कछुए को खाने दुनिया के अलग-अलग कोनों से आते हैं. कैमन में इस डिश ने नेशनल डिश का दर्जा हासिल किया है. ये डिश भले ही कैमन में बैन ना हो लेकिन इसके इम्पोर्टएक्स्पोर्ट पर दक्षिण अमेरिका, कैरेबियन और एशिया के कई राज्यों ने पाबंदी लगा रखी है. कैमन के लोगों का कहना है की ग्रीन सी टर्टेल की घटती आबादी को देखते हुए टुरिस्ट को भी इसे अवौइड करना चाहिए.

ये है वो फूड्स जिनको खाने से जैल में जा सकते है  –  तो दोस्तों अगर आप खाने की वजह से जेल नहीं जाना चाहते तो इन डिशिज को उन देशों में कभी ना खाए जहां ये पूरी तरह से बैन है.