फूड्स जो कभी एक्सपायर नहीं होते – कई बार हमारा खाना खाने का मन नहीं करता लेकिन अगर हम उसे छोड़ दे तो वह बासी हो सकता है और हमें उसे बेवजह फेंकना पड़ता है और इसी वजह से हमें उस भोजन को उसी वक्त ना चाहते हुए भी खाना पड़ता है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी भी खाने की चीजें हैं जो कभी खराब नहीं होती. बासी तो दूर की बात इनमें से प्रोटीन और विटामिन भी कभी नहीं जाता. अब अगर आप ये सोच रहे हैं की हम फेंक रहे हैं तो आप को बता दे की हम बिल्कुल सच कह रहे हैं. हम आपको आज कुछ ऐसे ही खाने की चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कभी खराब नहीं होती हैं.
आप इन्हें कुछ दिन या कुछ हफ्तों नहीं बल्कि सालों बाद भी खाएंगे तो ये बिल्कुल वैसा ही स्वाद देंगे जैसा पहले दिन में देते –
फूड्स जो कभी एक्सपायर नहीं होते –
१. व्हाइट राइस
यानी सफेद चावल, ये चावल कभी खराब नहीं होते हैं. इन चावलों को अगर ऑक्सीजन फ्री कंटेनर में रखा जाए तो भी यह 30 साल तक बिना खराब हुए वैसे के वैसे ही रहेंगे.
२. शहद
शहद ना केवल खराब हो सकता है बल्कि ये सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद रहता है. शहद की एक और खासियत मानी जाती है और वो ये है की शहद में अगर कुछ गिर भी जाए तो भी ये कभी खराब नहीं होता है.
३. नमक
खाने में लगभग हारा जगह इस्तेमाल होने वाला नमक एक ऐसी चीज है जिसे जहां मर्जी रख दिया जाए ये सालों साल तक खराब नहीं होता है.
४. सोया सॉस
सोया सॉस एक ऐसी चीज है जिसे कई सालो तक फ्रीज में या बहार किस भी मौसम में रखा जा सकता है और उसके बाद भी इसका स्वाद नहीं बिगड़ता.
५. चीनी
चीनी का बहुत बड़ा दुश्मन है मॉशचर अगर चीनी को मॉशचर फ्री जगह या एयरटाइट डब्बों में रखा जाए तो वह हमेशा वैसी ही रहेंगी जैसा की उन्हें छोड़ा गया था.
६. ड्राई बीन्स
ब्रिंघम योंग यूनीवर्सिटि वही रिसर्चर है जिन्होंने ये बताया था की चावल 30 साल तक खराब नहीं होते ठीक उसी तरह ड्राई बीन्स के बारे में भी उनका यही कहना है.
७. शुद्ध मेपल सिरप
मेपल सिरप को अगर सालो बाद भी इस्तेमाल किया जाए तो यह भी चीनी, चावल, बीन्सऔर शहद की तरह कभी खराब नहीं होता है.
८. पाउडर्ड मिल्क
वैज्ञानिकों का कहना है की पाउडर्ड मिल्क फ्रैश मिल्क से भी ज्यादा अच्छा होता है. इसका टेस्ट तो दूध जैसा ही होता है साथ ही इसे आप कही भी कितने भी समय के लिए स्टोर कर सकते हैं.
९. शराब
शराब की इस खासियत के बारे में तो लगभग सभी को पता होता है कि ये कभी खराब नहीं होती उलटा शराब जीतनी पुरानी होगी उसकी क्वालिटी उतनी ही अच्छी मानी जाएगी.
ये है फूड्स जो कभी एक्सपायर नहीं होते – तो दोस्तों अगर आपको हमारी ये जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक व शेयर जरूर करे और आप हमें कमेंट बॉक्स के जरिए बता सकते हैं की आपको ये पोस्ट कैसी लगी !
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…