द लिटिल प्रिंस
ये किताब कहने को तो बच्चों के लिए है पर इसे पढ़ना हर किसी को चाहिए. जिन्दगी के बड़े बड़े सवालों का जवाब इतनी आसानी से और इतनी मस्सोमियत से दे देती है ये किताब. 1943 में लिखा था फ्रांस के मशहूर लेखक,कवि, विमान चालक और अभिजात्य नागरिक Antonine de saint – Exupery ने . ये कहानी चित्रों के माध्यम से समझाई गयी है. कहानी में एक विमानचालक को दुसरे ग्रह से आया एक बच्चा मिलता है जो विमानचालक को अपने अनुभव बताता है. उन अनुभवों में पाठक पाते है कि वो सब हमारी ही दुनिया के अलग अलग रंग है. ये किताब सभी को कम से कम एक बार ज़रूर पढनी चाहिए.
एक दार्शनिक अंदाज़ में लिखी ये पुस्तक बच्चों का मनोरंजन करती है और बड़ों को जीने की राह दिखाती है.