अच्छी पुस्तकें एक अच्छे मित्र की तरह होती है.
जिसने भी ये कहा था बहुत ही सच कहा है. पुस्तकें ना सिर्फ समय बिताने का साधन है बल्कि पुस्तकें हमें जिन्दगी की कठिन राहों में आगे बढ़ने का रास्ता भी दिखाती है और सफर को आसान भी करती है.
आज के दौर में किताबें पढ़ना बहुत ही कम हो गया है. इन्टरनेट के तेज़ दौर में शायद बिरले ही होंगे जो पुस्तकें पढ़ते होंगे.
किताबों की अनदेखी से किताबों का तो शायद कोई नुक्सान नहीं हो पर हमारा काफी नुक्सान हो जाता है. एक अच्छी किताब ना जाने कब जिंदगी की कौनसी मुश्किल आसान करने में मदद कर दे. यूँ तो दुनिया में लाखों करोड़ो किताबें है कौनसी पढ़ें कौनसी नहीं ये तो कोई भी नहीं बता सकता. फिर भी अपने अनुभव के आधार पर आज आपको पांच ऐसी किताबों के बारे में बताते है जिनको पढ़कर ना सिर्फ आपका दिमाग खुलेगा बल्कि आपकी सोच एवं समझ में भी बदलाव आएगा.