ये तो इंसानों के तेज़ दिमाग का ही कमाल है कि आज इंसान चांद पर जा पहुंचा है.
इतना ही नहीं मंगल पर जीवन की संभावनाओं को तलाशने में भी इंसानी दिमाग का अहम योगदान रहा है.
अब तक इस दुनिया में जितने भी अविष्कार हुए हैं, उसके पीछे भी इंसानी दिमाग का ही खेल है. इस पृथ्वी पर रहनेवाले सभी प्राणियो, जानवरों से ज्यादा तेज़ दिमागवाला और समझदार इंसान को ही माना जाता है.
हालांकि खुद को समझदार समझने वाले हम इंसानों का भ्रम भी टूट जाएगा, जब उन्हें पता चलेगा कि इंसानी दिमाग से कहीं ज्यादा तेज दौड़ता है मछली का दिमाग !
आमतौर पर हम सभी सोचते हैं कि मछली का दिमाग होता ही नहीं है या फिर होता है तो फिर बहुत कम. लेकिन हमें इस बात का अंदाजा ही नहीं होता है कि मछली का दिमाग हमारी सोच से कहीं ज्यादा तेज़ काम करता है.
इस बात को बहुत कम लोग जानते हैं कि पानी में रहनेवाली डॉल्फिन मछली का दिमाग इंसानों से दोगुना ज्यादा तेज़ चलता है.