परमाणु बम, मानव द्वारा किया गया सबसे खतरनाक आविष्कार.
ये एक ऐसा विनाशकारी हथियार है जो चुटकी में किसी भी देश को खत्म कर सकता है. अगर कभी तीसरा विश्वयुद्ध हुआ और परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्रों में से किसी एक ने भी अपनी सम्पूर्ण परमाणु शक्ति का इस्तेमाल कर दिया तो दुनिया का अंत निश्चित है.
क्या आप जानते है पहली बार परमाणु बम का इस्तेमाल कब किया गया था?
आप कहेंगे ये बात तो सब जानते है, पहली बार परमाणु बम का इस्तेमाल द्वितीय विश्वयुद्ध में अमेरिका ने जापान के दो नगरों हिरोशिमा और नागासाकी पर किया था.
उस परमाणु हमले का असर आज तक इन दोनों शहरों में दिखता है.
लेकिन अगर हम ये कहें कि पहला परमाणु बम विश्वयुद्ध से बहुत पहले इस्तेमाल किया गया था. लगभग आज से 5000 वर्ष पहले तो आप क्या कहेंगे?
आइये आज आपको बताते है इतिहास को वो सच जिसकी पुष्टि खुद परमाणु बम के पिता ” रोबर्ट ओपेनहाइमर ” ने की थी.
अमेरिका ने जब परमाणु बम का इस्तेमाल किया था तो उसको नाम दिया गया था प्रोजेक्ट मैंनहैटन.
इस प्रोजेक्ट के पुरेधा रोबर्ट ओपेनहाइमर थे. अपने एक इंटरव्यू में रोबर्ट परमाणु बम के असर और उत्त्पति के बारे में जब बात करते है तो वो गीता की कुछ पंक्तियाँ बोलते है.
रोबर्ट के अनुसार पुरानी सभ्यताएं बहुत उन्नत थी और आज से करीब 5000 साल पहले ही युद्ध में परमाणु शक्ति का इस्तेमाल होने लगा था.
रोबर्ट ओपेनहाइमर के अनुसार भारतीय ग्रन्थ महाभारत में युद्द के समय जो वर्णन है वो एकदम परमाणु बम के विस्फोट से मेल खाता है.
महाभारत में लिखा है कि फिर एक बहुत तेज़ विस्फोट होता है और दूर दूर तक इतनी गर्मी और रौशनी फ़ैल जाती है कि लगता है सैंकड़ों सूर्य एक साथ धरती पर आ गए हो. दूर दूर तक लोगों के शरीर झुलसाने लगते है. शरीर की चमड़ी पिघलने लगती है, जमीन में दरारें पड जाती है.
महाभारत में इसे ब्रम्हास्त्र का नाम दिया गया है. ब्रह्मास्त्र सबसे शक्तिशाली और विनाशकारी शस्त्र होता था जैसे की आज के समय परमाणु बम.
बहुत से अन्य वैज्ञानिक भी मानते है कि महाभारत में इस्तेमाल किया गया ब्रह्मास्त्र ही परमाणु बम था.
इस बात की पुष्टि और भी होती है जब महाभारत के समय के स्थानों पर रेडियो एक्टिविटी की जाँच की जाती है. इन स्थानों की मिटटी में आज भी रेडियो विकिरण की दर सामान्य से बहुत ज्यादा पायी जाती है.
आगे विडियो में देखिये परमाणु बम के आविष्कारक बता रहे है परमाणु बम और महाभारत के युद्ध का संबंध
परमाणु बम के आविष्कारक रोबर्ट ओपेनहाइमर गीता की पंक्तियों से परमाणु बम के विस्फोट की व्याख्या करते हुए.
देखा आपने रोबर्ट ओपेनहाइमर भी मानते थे कि महाभारत युद्ध में बहुत ही उन्नत अस्त्र शास्त्र का प्रयोग किया गया था. अब वो शस्त्र परमाणु बम थे या कुछ और ये तो एक राज़ ही है.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…